#BB11 : शिवानी दुर्गा के कारण बिग बॉस आया विवादों में !

बिग बॉस चालू हो और कोई विवाद न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। पिछली बार स्वामी ओम बाबा के वजय से संत समाज नाराज था और इस बार बिग बॉस 11 में शिवानी दुर्गा की एंट्री को लेकर संत समाज काफ़ी नाराज है। संतों ने बिग बॉस के घर में गए संतों को फर्जी बताया है और बहिष्कार करने की मांग की है। संतों की मानें तो जो बिग बॉस में जाए वो संत ही नहीं है।

दरअसल, इससे पहले सीजन में स्वामी ओम बिग बॉस में जाकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं और उनकी हरकतों की वजय से कई बार उनको लोगो की मार भी खानी पड़ी थी। उनके टीवी पर इस तरह के व्यवहार ने संतों की छवि खराब की है।

इस बार कथित महिला संत शिवानी दुर्गा की बिग बॉस में एंट्री के विरोध में संतों ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दे शिवानी दुर्गा वही हैं, जिन्होंने 2015 के कुंभ में अपना अखाड़ा बनाकर बवाल मचा दिया था। अब जब शिवानी ने बिग बॉस में एंट्री ली तो फिर संत समाज ने निशाने में आ गई। हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि जो संत बिग बॉस में जाए वो संत ही नहीं है, ये संतों का अपमान है। कहा कि ये सनातन धर्म को बदनाम करने के कुचक्र चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिग बॉस के आयोजन संतों की आस्था पर ठेस न पहुंचाएं। विदेशी ताकतें हमारी संस्कृति को नष्ट करने पर आमादा हैं। संतों और धर्माचार्यों के बारे में अनर्गल प्रचार किया जा रहा है। जबकि दूसरे धर्मों के बारे में कोई कुछ बोलने का तैयार नहीं। ऐसा लगाता है कि विदेशी ताकतें भारतीय संस्कृति को पूरी तरह नष्ट करना चाहती हैं। लेकिन उनके ये मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।