बिग बॉस 13 : सलमान खान की कमाई में हुआ 100 करोड़ रुपए का इजाफा, इस बार लेंगे इतने करोड़

सलमान खान (Salman Khan) पिछले 9 सालों से रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) को होस्ट कर रहे हैं। शो के 13वें सीजन में भी वो नजर आएंगे। लेकिन खास बात यह है कि इस बार सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करने के लिए बड़ी रकम दी जा रही है, जो पिछले सीजन से 100 करोड़ रुपए ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल सीजन के लिए सलमान खान को वीकेंड के एक एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ रुपये दिए गए थे। वहीं, सीजन 11 में सलमान को एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस हिसाब से सलमान खान को सीजन 11 और सीजन 12 में 300 से 350 करोड़ रुपये दिए गए थे। वही इस साल बिग बॉस सीजन 13 होस्ट करने के लिए हर वीकेंड यानी दो एपिसोड के लिए 31 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। शो 13 सप्ताह तक चलता है और सलमान खान सिर्फ शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार में नजर आते हैं। इस हिसाब से वो कुल 26 एपिसोड में नजर आएंगे। इस हिसाब से सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 के लिए 403 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दी जा रही है।

बता दे, शो की पॉपुलैरिटी के साथ सलमान खान की फीस भी साल-दर-साल बढ़ती गई। बिग बॉस सीजन 4 और 6 के लिए सलमान खान को एक एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके बाद सीजन 7 में यह रकम बड़कर 5 करोड़ कर दी गई थी। इसके बाद सीजन 8 के लिए सलमना खान को 5.5 करोड़ रुपयें दिए गए थे। सीजन 9 में एक एपिसोड के लिए सलमान को 8 करोड़ रुपये मिले। सीजन 10 के लिए सलमान को 8 करोड़ से ज्यादा रुपये ऑफर किए गए थे।