सोशल मीडिया पर फैंस संग बातचीत के दौरान बिग बी से हुई चूक, मांगी माफी

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, जो पिछले पांच दशकों से सिनेमा के पर्दे पर राज कर रहे हैं, आज भी अपने फैंस के दिलों में उतने ही बसे हुए हैं। हर दौर के साथ खुद को ढाल लेने वाले अमिताभ सोशल मीडिया की दुनिया में भी खासे एक्टिव रहते हैं। न सिर्फ एक्टिव, बल्कि अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ने के लिए वे सोशल मीडिया को एक मजबूत पुल की तरह इस्तेमाल करते हैं।

बीती रात जब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपने फैंस से बातचीत की, तो इस दौरान उनसे एक छोटी-सी लेकिन अहम गलती हो गई। और दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इसे न सिर्फ तुरंत पहचाना, बल्कि खुले दिल से माफी भी मांग ली।

दरअसल, बातचीत के दौरान एक पोस्ट में उन्होंने लिखा – ‘जी हाँ हिज़ूर, मैं भी एक प्रशंसक हूँ, तो !!! ???’। कुछ घंटों बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने ‘हिज़ूर’ की वर्तनी गलत लिख दी है। इसके बाद बिग बी ने उसी जोश और ईमानदारी के साथ अगली पोस्ट में लिखा – हुज़ूर, नॉट हिजूर, सॉरी टाइपो। अमिताभ की यही सादगी और आत्मस्वीकारोक्ति का अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आता है।

यही नहीं, इसी दौरान उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ का भी दिल खोलकर प्रमोशन किया। बातचीत के दौरान वो फोन कॉलर ट्यून की 40 सेकंड की रिकॉर्डिंग के बारे में भी बोले, जिसमें उनकी आवाज सुनाई देती है — फैंस को यह बात भी बहुत रोचक लगी।

अगर फिल्मों की बात करें, तो हाल ही में अमिताभ बच्चन को साउथ की फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा गया था। इससे पहले वो साल 2024 में पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा के दमदार किरदार में नजर आए थे, जिसे लोगों ने खूब सराहा। अब खबर है कि वे ‘रामायण पार्ट 1’ में जटायू का रोल निभाते नजर आएंगे।

इस पूरे घटनाक्रम से एक बात फिर साफ हो गई — चाहे वह फिल्मों की दुनिया हो या डिजिटल प्लेटफॉर्म, अमिताभ बच्चन हर पीढ़ी के दिलों में अपनी जगह बनाए रखने का हुनर जानते हैं।