यूट्यूबर भुवन बाम सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्हें यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने सबस्क्राइब किया हुआ है। प्रशंसक उनके कॉमेडी वीडियो से एंटरटेन होते हैं। फिलहाल भुवन वेब सीरीज के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले साल उनकी सीरीज 'ताजा खबर' काफी पसंद की गई थी। अब इसका सीजन 2 अनाउंस कर दिया गया है। यह सितंबर में रिलीज होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार वालों ने एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है और स्ट्रीम करने की डेट भी बताई है।
चैनल ने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब कहानी शुरू ही अंत से होती है, तब जादू नहीं, बस चमत्कार होता है। हॉटस्टार स्पेशल ताजा खबर सीजन 2 सितंबर में आ रहा है।” सीरीज में एक बार फिर से भुवन का जलवा दिखेगा। एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर उनका साथ देंगी। पहले सीजन में इस जोड़ी पर फैंस ने भरपूर प्यार बरसाया था। 27 सितंबर से 'ताजा खबर सीजन 2' के एपिसोड हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने लगेंगे।
हॉटस्टार पर सबस्क्रिप्शन के साथ इसका मजा लिया जा सकता है। पहला सीजन भी इसी पर उपलब्ध है, जिसमें 6 एपिसोड थे। सीरीज के डायरेक्टर हिमांक गौर हैं और इसे हर्षित शर्मा ने एडिट किया है। सीरीज में नित्या माथुर, शिल्पा शुक्ला, देवेन भोजानी, प्रथमेश परब जैसे कलाकार भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी पर आधारित ‘इमरजेंसी’ इस दिन होगी रिलीजकंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को कई सिख समूहों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अभी तक हरी झंडी भी नहीं मिली है। हालांकि शनिवार (31 अगस्त) को दिल्ली में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान गीतकार मनोज मुंतशिर ने एएनआई से बात की और आश्वासन दिया कि इमरजेंसी एक ईमानदार फिल्म है।
मनोज ने कहा कि ‘इमरजेंसी’ एक अच्छी और ईमानदार फिल्म है और जिन लोगों को संदेह है कि इसमें केवल एक ही पक्ष दिखाया जाएगा, तो ऐसा कुछ नहीं है। मुझे इस फिल्म के लिए गाने लिखने का मौका मिला है। फिल्म पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था। कंगना ने इंदिरा की भूमिका निभाई है।
फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी के भी अहम रोल हैं। कंगना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के कुछ सीन के संबंध में धमकियां मिल रही हैं। जी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होना प्रस्तावित है।