‘भूल भुलैया 4’ हुई कंफर्म — अनीस बज्मी ने किया खुलासा, क्या कार्तिक आर्यन फिर दिखेंगे लीड रोल में?

हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की सुपरहिट सीरीज ‘भूल भुलैया’ एक बार फिर दर्शकों को डर और हंसी का डबल डोज देने के लिए तैयार है। ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज को पूरा एक साल हो चुका है, और इसी मौके पर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक बड़ा खुलासा किया है — उन्होंने पुष्टि की है कि ‘भूल भुलैया 4’ की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी खुलकर बात की कि क्या कार्तिक आर्यन एक बार फिर इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे।

कार्तिक आर्यन की तारीफ में बोले अनीस बज्मी


अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा, “कार्तिक ने कमाल कर दिखाया। अगर ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्म न होती, तो शायद दुनिया उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग को नहीं पहचान पाती। मैं उनके साथ आगे भी कुछ और कॉमेडी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मन बना रहा हूं।”

क्या कार्तिक आर्यन होंगे ‘भूल भुलैया 4’ का हिस्सा?

जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘भूल भुलैया 4’ में भी कार्तिक नजर आएंगे, तो अनीस बज्मी ने साफ कहा, “हां, बिल्कुल। इस पर काम चल रहा है। इस फ्रेंचाइजी को जो प्यार मिला है, वह किसी और सीरीज को नहीं मिला। बस इतना कह सकता हूं कि ‘भूल भुलैया 4’ बन रही है — और इसमें कार्तिक जरूर होंगे।”

डायरेक्टर ने यह भी संकेत दिया कि फिल्म की कास्ट में कुछ नई सरप्राइज एंट्रीज़ भी हो सकती हैं। उनके अनुसार, “विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के नामों पर चर्चा जरूर हुई है, लेकिन हो सकता है कि इस बार किसी नई अभिनेत्री को मौका दिया जाए, जो अब तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रही।”

विद्या और माधुरी संग काम का अनुभव

अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 3’ के दौरान विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ काम करने के अनुभव को याद किया। उन्होंने कहा, “दोनों ही अपने आप में लीजेंड हैं, लेकिन उन्होंने कभी मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं किसी बहुत बड़े स्टार के साथ काम कर रहा हूं। वो बेहद प्रोफेशनल, अनुशासित और सहयोगी रहीं। उनके साथ काम करना एक सुखद अनुभव था।”

सीरीज से जुड़ी उम्मीदें


‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे सफल हॉरर-कॉमेडी सीरीज में गिनी जाती है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था, जबकि तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन ने अपने अंदाज़ से लोगों को खूब हंसाया और डराया। अब जब ‘भूल भुलैया 4’ की पुष्टि हो गई है, तो दर्शकों की उम्मीदें इस सीरीज से और भी बढ़ गई हैं।