भले ही खेसारी लाल यादव बिग बॉस के घर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे हो लेकिन घर के बाहर उनके गानों ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखी है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शुभी शर्मा का गाना नवका भतार मिली को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने को 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा का ये गाना भोजपुरी एल्बम नवका भतार का है। इस गाने में एक्टिंग के साथ-साथ खेसारी लाल यादव ने इसे अपनी आवाज भी दी है।