वायरल हुआ गुड्डू रंगीला का होली सॉन्ग 'हमरा लहंगा में कोरोना वायरस...', उठा विवाद

कोरोना वायरस (Coronavirus) आज के समय में 70 देशों में फैल चुका है। इस वायरस के चलते करीब 3 हजार लोग अपनी जान गवां चुके हैं तो वहीं 90 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। इस वायरस ने अब भारत में भी अपने पैर पसार लिए है। देश में अब तक 28 केस पॉजिटिव आए हैं। जिसमें तीन ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस के बुधवार को 12 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी व्यक्ति इटली से होकर भारत लौटे थे। पूरी दुनिया जिस वायरस से दहशत में है उसी वायरस को लेकर भोजपुरी सिनेमा में गाना बनाया गया है जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया।

भोजपुरी में बनाए गए इस गाने का वीडियो उपलब्ध नहीं है लेकिन इसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को गुड्डू रंगीला ने गाया है। गुड्डू के इस गाने में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और इस गाने का टाइटल है 'हमरा लहंगा में कोरोना वायरस घुसल बा'। इस गाने को उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने शेयर करते हुए अपनी आपत्ति जाहिर की।

उन्होंने इसे ट्वीट कर लिखा कि शर्मनाक -एक ओर कोरोना वायरस से लोग आतंकित हैं वहीं दूसरी ओर तथाकथित 'डायमंड स्टार' गुडू रंगीला #Holi की आड़ में फूहड़ता की सारी हदें पार करते हुए इस वायरस को भौजी के लहंगे में खोज रहे हैं। भोजपुरी संगीत को स्त्री का अश्लील प्रतिरूपण पूर्णतः प्रतिबंधित करना चाहिए।

उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि भोजपुरी में होने वाली इस अश्लीलता को रोका जाना चाहिए। तो कई लोगों का कहना है कि इस तरह के गाने नहीं बनने चाहिए।

बता दें कि गुड्डू रंगीला अक्सर होली पर ही गाने गाते हैं और उनके गाए अधिकतर गानों में अश्लीलता होती है।

क्या सेक्स करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए इस बारे में क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स

कोरोना वायरस बना इस बिल्ली के लिए बड़ी परेशानी, घटना कर देगी आपको चकित

कोरोना वायरस से बचने के लिए राखी सावंत ने बताया उपाय, कहा - इस साल होली ना खेले, देखे वीडियो

ऐसे शरीर में फैलता है कोरोना वायरस, एक नजर बीमारी के लक्षणों पर