होली के दिन होगी रिलीज भोजपुरी फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’, ‘केसरी’ से होगा मुकाबला

भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ होली के मौके पर 21 मार्च को देश भर के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का 21 मार्च को अक्षय कुमार की हिन्दी फिल्म ‘केसरी’ से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। भोजपुरी फिल्मों को हरियाणा, बिहार और दिल्ली एनसीआर में बहुत पसन्द किया जाता है। ‘शेर-ए- हिन्दुस्तान’ देश के उन वीरों की कहानी है जो दिनरात एक कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं।

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने हाल ही में दिए एक बयान में कहा है कि इस फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म पूरी तरह से व्यवसायिक (कमर्शियल) है और एक लंबे अर्से के बाद कोई ऐसी फिल्म आ रही है, जिसमें निरहुआ एक नई अभिनेत्री के साथ नजर आएंगे। नीता ढुंगना इस भोजपुरी फिल्म में बतौर अभिनेत्री नजर आएंगी। फिल्म में निरहुआ एक तेज तर्रार ब्लैक कमांडो का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी चुस्ती और विशेष युद्ध तकनीकों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित होते ही तेजी से वायरल हुआ और अभी तक इसे 41,41,320 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। म्यूजिक कंपनी वल्र्डवाइड रेकॉर्डस ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है।

इस फिल्म के निर्देशक मनोज नारायण है जबकि फिल्म में निरहुआ के साथ आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, सुशील सिंह, संतोष पहलवान और अमृत कुमार मुख्य भूमिका में हैं।