21 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा और जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे ही यूट्यूब (Youtube) पर होली के गाने (Holi Songs) धूम मचा रहे है। खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, दिनेश लाल यादव निरहुआ के होली गीतों को दर्शकों द्वारा जबरदस्त प्रशंसा मिल रही है। इन्हीं गीतों के बीच में जनवरी माह में प्रदर्शित किया गया गुड्डू रंगीला का होली गीत सर्वाधिक चर्चाओं में है। गुड्डू रंगीला का खतरनाक होली चोली चड्डी का मैच के बोलों वाले इस गीत को अभी तक यूट्यूब पर लगभग 41 लाख बार देखा जा चुका है। पूरी तरह से द्विअर्थी संवादों से भरे इस गीत की धुन जरूर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर देती है। साथ ही गीत सुनते हुए हंसी के फव्वारे छूटते हैं।
इन्हीं गुड्डू रंगीला का गाया दूसरा होली गीत ‘भौजी गरम भईली रे’ ने तो यूट्यूब पर तूफान ला दिया है। उनके इस गीत को 14 फरवरी को जारी किया गया है और अब तक समाचार लिखे जाने तक इसे यूट्यूब पर लगभग 56 लाख दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है।
आइए आप लोग भी देखिये गुड्डू रंगीला की खतरनाक होली चोली चड्डी का यह मैच और भौजी गरम भईली रे—