‘केदारनाथ’ का प्रदर्शन और इंटरनेट पर ‘बद्रीनाथ’ के ट्रेलर की गूंज

कल शुक्रवार को सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ का प्रदर्शन हुआ है। एक तरफ जहाँ यह प्रेम कहानी समीक्षकों को काफी पसन्द आई हैं, वहीं दूसरी तरह इंटरनेट पर भोजपुरी फिल्म ‘बद्रीनाथ (Bhojpuri Film Badrinath)’ का ट्रेलर जारी किया गया, जिसने आते ही धूम मचा दी है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इस बात का अहसास होता है कि भोजपुरी सिनेमा अब दिनों-दिन आगे बढ़ रहा है। पूरी तरह से दक्षिण भारतीय फिल्मों के अंदाज में फिल्मायी गई ‘बद्रीनाथ’ का ट्रेलर एक्शन, गीत, रोमांस और संवादों से भरपूर है। 4 मिनट 46 सैकण्ड के इस ट्रेलर को अब तक यू-ट्यूब पर 3,95,084 बार देखा जा चुका है।

‘बद्रीनाथ’ में भी ‘केदारनाथ’ की तरह दो मजहब की कहानी दिखाई गई है। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने केदारनाथ में मजहबी मोहब्बत के रंग को दिखाने की कोशिश की गई है। ठीक वैसे इस फिल्म के ट्रेलर में मुस्लिम और हिंदू प्रेमी युगल की कहानी दिखाई गई है। वैसे भोजपुरी के इस फिल्म में ‘बद्रीनाथ’ को लेकर कोई झलक नहीं देखने को मिली है।

शुक्रवार को मुंबई में भोजपुरी फिल्म ‘बद्रीनाथ’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ट्रेलर में अभिनेता संजीव मिश्रा, गार्गी पंडित, अंजना सिंह, चांदनी सिंह और संजय पांडेय की केमिस्ट्री देखने को मिलती है। इसमें दिखाया गया है कि एक हिंदू और मुस्लिम प्रेमी युगल को जमाना किस तरह मिलने नहीं देता है। दो समुदाय के आपसी दृष्टिकोण को दर्शाती फिल्म ‘बद्रीनाथ’ का ट्रेलर जारी भारत गंगा-जमुनी तहजीब के लिए दुनियाभर में विख्यात है, मगर आज यहां हिंदू और मुसलमानों की कड़वाहट भी कभी कभार देखने को मिलती है। इससे दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के प्रति आक्रामक हो जाते हैं और नकारात्मक धारणा बनाते नजर आते हैं। कुछ इसी दृष्टिकोण पर आधारित है भोजपुरी फिल्म ‘बद्रीनाथ’। इसका ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्डस भोजपुरी की यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। ट्रेलर में अभिनेता संजीव मिश्रा, गार्गी पंडित, अंजना सिंह, चांदनी सिंह और संजय पांडेय की दमदार उपस्थिति देखने को मिल रही है। संजीव मिश्रा का गेटअप किसी साउथ इंडियन स्टार से कम नहीं है, तो गार्गी पंडित भी देशी लुक में खूब जंच रही हैं। फिल्म ‘बद्रीनाथ’ में संजीव मिश्रा एक ब्राह्मण के कैरेक्टर में हैं।

भोजपुरी एल्बम से फिल्म उद्योग में अपनी जगह पुख्ता कर चुकीं चांदनी सिंह की यह पहली फुलफ्लेज फिल्म हैं, जिसमें वे एक मुस्लिम लडक़ी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनकी केमिस्ट्री संजीव मिश्रा के साथ बेहद क्लीन और इंटरटेनिंग लग रही है। इनके अतिरिक्त फिल्म में गार्गी पंडित, अंजना सिंह और ऋतु सिंह भी हैं। वहीं, मौलाना की भूमिका में संजय पांडेय हैं, जिनकी पहचान भोजपुरी फिल्म उद्योग में विलेन की है, जिसके साथ वे इस फिल्म में भी हैं। उनकी एंट्री शानदार है। 4 मिनट 46 सैकण्ड के ट्रेलर को देखने के बाद अहसास हो जाता है कि इसे पूरी तरह से दक्षिण भारतीय मसाला फिल्मों की तरह बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन धीरू यादव है, जो असरकारक दिख रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना कमाल दिखाती है।