Corona : भारती को भी चुकानी पड़ रही बड़ी कीमत, कपिल के शो में 50% और डांस दीवाने में 70% फीस कटौती!

कोरोनावायरस के कारण फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 ने आम हो या खास सबके जीवन पर असर डाला है। टीवी इंडस्ट्री पर भी इसकी जबरदस्त मार पड़ी है। एक तो काम ही शुरू नहीं हो रहा और अगर हो भी रहा है तो उसमें कई तरह के ‘समझौते’ करने पड़ रहे हैं। कलाकारों को जो पहले मेहनताना मिलता था वह बहुत कम हो गया है।

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह भी कुछ ऐसे ही अनुभव से गुजर रही हैं। भारती एक बार फिर से 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाली हैं। इसके लिए वे बेहद खुश हैं लेकिन एक बात से परेशान भी हैं। दरअसल मेकर्स ने नए सीजन के लिए भारती की फीस में भारी कटौती कर दी है। उनकी 50 प्रतिशत फीस काटी गई है। भारती फिलहाल डांस दीवाने 3 होस्ट कर रही हैं। खबरें हैं कि इसमें भी उनकी 70 फीसदी फीस कम की गई है। भारती ने ईटाइम्स से इस बारे में बात की है।


भारती ने खुद इंटरव्यू में जाहिर की पीड़ा

भारती ने बताया कि सबको पे-कट झेलना पड़ा है और मैं भी इसकी अपवाद नहीं हूं। मैंने काफी नेगोशिएशन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कोरोना के कारण देश में इतना कुछ हुआ है। टीवी और शो को स्पोन्सर्स नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में चैनल्स पैसे कहां से लाएंगे? हर कोई अपने पैरों पर दोबारा खड़े होने की कोशिश कर रहा है। एक बार सब सही हो जाएगा तो फिर सब दोबारा से पटरी पर आ जाएगा और फीस दोबारा बढ़ा दी जाएगी।

इतने साल से हम एक चैनल के लिए काम कर रहे हैं और जब वे हमारी सारी बातें मानते हैं तो अब जब उन्हें मदद की जरूरत पड़ी है तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी आर्टिस्ट ने मना किया होगा। एक बार हमें अच्छी रेटिंग मिलने लगेंगी तो स्पोंसर भी अपने आप वापस आ जाएंगे और हमारी फीस बढ़ जाएगी।


‘सेट पर जो तकनीशियन हैं, उनके पैसे कट नहीं करने चाहिए’

मैं जानती हूं सबके पैसे कम हुए लेकिन मुझे लगता है कि सेट पर जो तकनीशियन हैं, उनके पैसे कट नहीं करने चाहिए। हम सब साथ काम कर रहे हैं और सब इस परिस्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एक समय ऐसा भी था जब सब कुछ बंद हो गया था और हम घर में बैठे हुए थे। हम यही सोच रहे थे कि काम कब शुरू होगा और कोई कम प्राइस देगा तो उसमें भी काम कर लेंगे क्योंकि लोगों को अपने घर चलाने हैं। हम द कपिल शर्मा शो के जरिये सात महीने बाद वापस लौट रहे हैं। ऐसे महामारी के दौर में कॉमेडी शो जरूर आने चाहिए।