VIDEO- ‘भारत’ का टीजर जारी: उठा सवाल क्या सफल होंगे सलमान खान

‘‘अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है और मैं उनसे मुस्करा के कहता हूँ कि इस देश के नाम पर मेरे बाऊजी ने मेरा नाम भारत रखा। इतने बड़े नाम के साथ जाति, धर्म, सरनेम लगा के ना तो अपना, ना ही देश का मान कम कर सकता हूँ।’’ इस संवाद के साथ आगामी ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का टीजर जारी किया गया है। पहले इस टीजर को 26 जनवरी को जारी किया जाना था लेकिन निर्माताओं ने इसे 25 जनवरी को ही जारी कर दिया। जारी होने के साथ इस टीजर को यूट्यूब पर अब तक 5 लाख बार देखा जा चुका है।

इस टीजर को भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि फिल्म के निर्माताओं में उनका नाम सबसे बाद में आता है। पहला नाम ‘एसकेएफ’ (सलमान खान फिल्म्स), दूसरा गुलशन कुमार एण्ड टी सीरीज और फिर रील एंटरटेनमेंट का नाम आता है। इससे जाहिर होता है कि फिल्म के मुख्य निर्माता स्वयं सलमान खान हैं। टीजर में सिर्फ सलमान खान नजर आते हैं। उनके पाँच अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं लेकिन 1.29 सैकण्ड के इस टीजर में उनका सर्कस में फिल्माया गया एक दृश्य सर्वाधिक दिखायी देता है, जिसमें वे बाइक चला रहे हैं। शेष चार लुक की केवल झलक मात्र मिलती है। टीजर में फिल्म के अन्य सितारों को कोई स्थान नहीं दिया गया है।

सोशल मीडिया पर यह तेजी से देखा जा रहा है। कुछ मिनट पहले जारी हुए इस टीजर को अब तक यूट्यूब पर 5 लाख के लगभग व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, जो इससे पहले सलमान खान को लेकर सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं। ‘भारत’ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माइ फादर’ का आधिकारिक रीमेक है जिसे हिन्दुस्तानी दर्शकों के हिसाब से बदला गया है।

टीजर को देखकर फिल्म का अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि टीजर में सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के एक ही दृश्य को दिखाया गया है। इस दृश्य को देखकर सिर्फ यह पता चलता है कि ‘भारत’ में सलमान खान सर्कस में बाइक पर करतब दिखाते नजर आएंगे। दिखाए जा रहे दृश्य में वे आग के गोले से बाइक को निकाल रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इस टीजर को सकारात्मक ऊर्जा मिली है। दर्शकों को सलमान खान का अंदाज पसंद आ रहा है। टीजर के एक दृश्य में सलमान खान मारधाड़ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इससे अंदाजा लग रहा है फिल्म में सलमान खान के कुछ ऐसे दृश्य जरूर होंगे। इस टीजर को देखने के बाद सवाल उठता है कि क्या सलमान खान और अली अब्बास जफर अपनी पिछली सफलताओं को दोहराने में कामयाब हो पाएंगे, क्योंकि इस टीजर में ऐसी कोई खास बात नजर नहीं आ रही है।