BB19: क्या पहले से तय है बिग बॉस 19 का विनर? झगड़े में गलती से खुला राज, ट्रॉफी की बात ने बढ़ाई चर्चाएं

सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 19 का शानदार आगाज 24 अगस्त को हुआ और इस बार भी टीवी, बॉलीवुड और यूट्यूब की कई चर्चित हस्तियों ने घर में कदम रखा। शो शुरू हुए महज पांच दिन ही हुए हैं, लेकिन कंटेस्टेंट के असली रंग धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। घर में आते ही कई झगड़े और बहसें देखने को मिल रही हैं। हाल ही में घर के दो कंटेस्टेंट के बीच हुए एक तीखे विवाद ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने खुद के विनर होने का संकेत दे दिया।

जीशान और गौरव के बीच तीखी तकरार


घर में एंट्री के साथ ही गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। कभी दाल को लेकर तो कभी बर्तनों के मसले पर दोनों के बीच बहस होती रही। हाल ही में जब जीशान ने गौरव को पोक किया, तो गौरव के मुंह से निकला जवाब सबका ध्यान खींच गया।

गौरव का कांफिडेंट जवाब

जीशान कादरी ने गौरव को कहते हुए कहा, इस हफ्ते तू शो से बाहर होगा। इस पर गौरव ने बड़ी शांति और आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया, जब मैं ट्रॉफी लिफ्ट करूंगा, तो आप तालियां बजाना। गौरव की यह बात अब सभी के दिमाग में सवाल खड़े कर रही है कि क्या इस सीजन का विनर पहले से ही तय कर दिया गया है।

बिग बॉस 19 में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स

इस सीजन में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल ने घर में एंट्री ली है।

शो के शुरुआती दिनों में ही कंटेस्टेंट के असली रंग दिखने लगे हैं और घर में बने झगड़े, रणनीतियां और बातचीत अब दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आ रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या गौरव का आत्मविश्वास सच साबित होता है या गेम में कोई और आगे निकलता है।