2 News : ‘बैड न्यूज’ का दूसरा बोल्ड गाना ‘जानम’ रिलीज, आयुष्मान ने अपना नया सिंगल ‘रह जा’ किया शेयर

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले आज मंगलवार (9 जुलाई) को इसका दूसरा गाना ‘जानम’ जारी कर दिया गया। इस गाने में विक्की और तृप्ति की केमेस्ट्री शानदार लग रही है। इस रोमांटिक ट्रैक में विक्की एक पूल में अपना बेहतरीन लुक दिखा रहे हैं, वहीं तृप्ति भी अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं।

दोनों के कई सारे इंटीमेट सीन हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, “जानम गाना रिलीज कर दिया गया है।” गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है। गाने को शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया और ट्रेंड कर रहा है। फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई है। कई लोगों ने विक्की की पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम लेकर एक्टर को चिढ़ाया। एक ने लिखा, “कैटरीना के लिए 2 मिनट का साइलेंस।”

दूसरे ने लिखा, “मैं तो ये बिल्कुल भी ना सहती कैटरीना बहन।” तीसरे ने लिखा, “कैटरीना कहां हैं।” बता दें 'बैड न्यूज' का पहला गाना 'तौबा तौबा' रिलीज होने के बाद से ही छाया है। इसे करण औजला ने कंपोज किया है और गाया है। फिल्म में पंजाबी एक्टर एमी विर्क और नेहा धूपिया के भी अहम रोल हैं। इसके डायरेक्टर आनंद तिवारी हैं। 'बैड न्यूज' की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो गई थी।

आयुष्मान खुराना ने वॉर्नर इंडिया म्यूजिक के साथ की है पार्टनरशिप

एक्टर आयुष्मान खुराना की एक्टिंग तो जबरदस्त है ही, साथ ही वे अच्छी आवाज के भी धनी हैं। आयुष्मान ने वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ एक वैश्विक रिकॉर्डिंग डील के लिए पार्टनरशिप की है। इस सहयोग का उनका पहला गाना 'अख दा तारा' को अच्छी रिएक्शन मिली है। अब आयुष्मान ने अपना नया सिंगल 'रह जा' रिलीज कर दिया है।

'रह जा' एक दिल को छू लेने वाला दिल तोड़ने वाला गाना है, जो आयुष्मान का एक अद्वितीय रोमांटिक गाना है जो आत्मा को छूता है। आयुष्मान अपने रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'पानी दा रंग', 'साड़ी गली आजा', 'मिट्टी दी खुशबू', 'नज्म नज्म' और 'मेरे लिए तुम काफी हो' जैसे हिट गानों को आवाज दी है। आयुष्मान ने नए गाने के बारे में कहा कि दिल टूटना कई परतों वाला होता है और यह इस भारी भावना से गुजरने वाले लोगों के लिए भावनाओं की बाढ़ लाता है।

मुझे रोमांस के सभी रंग पसंद हैं और मैं हमेशा दिल टूटने के बारे में अधिक लिखना चाहता था। केवल इसलिए कि आप किसी से अलग हो जाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप उन्हें प्यार करना, उनकी परवाह करना या उनकी उपस्थिति की लालसा करना बंद कर देते हैं। इस गाने का विचार मुझे लगभग चार साल पहले आया था जब सिंथ-पॉप मुख्यधारा में नहीं था, यह पश्चिम में बहुत ही इंडी था। मैंने इस गाने के बोल लिखे हैं और इसकी धुन भी बनाई है, जबकि प्रोग्रामिंग हिमांशु ने की है।