बड़ी हिट का संकेत दे रहा है बेबी जॉन का नैन मटक्का, दिलजीत की आवाज़, वरुण-कीर्ति की केमिस्ट्री चमकी

दक्षिण के बाद हिन्दी सिनेमा को जवान सरीखी फिल्म देने वाले निर्देशक एटली इन दिनों अपनी वर्ष 2016 में प्रदर्शित हुई थलापति विजय अभिनीत थेरी के हिन्दी रीमेक बेबी जॉन को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को एटली ने कुछ परिवर्तनों के साथ बनाया है। इसके टीजर और ट्रेलर ने दर्शकों में खासा उत्साह जागृत कर दिया है। आज इस फिल्म का पहला गीत नैन मटक्का जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद यह कहना होगा कि यह गीत डांस नम्बर में पार्टी चार्ट बस्टर बनेगा इसमें कोई शक नहीं है। नैन मटक्का नामक इस गाने को थमन एस ने कंपोज किया है और इसे दिलजीत दोसांझ और दीक्षिता वेंकडेसन उर्फ धी ने गाया है। इसे इरशाद कामिल ने लिखा है। इस गाने में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश के शामिल होने से यह काफी प्रतीक्षित था और गाने ने निराश नहीं किया।

इस गाने में दिलजीत दोसांझ की आवाज़ का आकर्षण है, जो लंबे समय से अपने चार्टबस्टर्स और पार्टी हिट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। धी ने दोसांझ के साथ मिलकर बेहतरीन पंच दिया है। जबकि संगीत आपको खड़े होकर नाचने के लिए मजबूर कर देता है, वरुण धवन के मूव्स और कीर्ति सुरेश के साथ उनकी केमिस्ट्री इसे और भी शानदार बना देती है।

एटली की थेरी आज यूटयूब के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। इस फिल्म को देखते हुए दर्शकों को कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हम इसे पहले भी देख चुके हैं। बेबी जॉन को लेकर भी दर्शकों में यह उम्मीद है कि एटली ने इस फिल्म को हिन्दी भाषी दर्शकों के हिसाब परिवर्तित किया होगा जो उस फिल्म के रोमांच को बरकरार रखने में सफल होगी।

वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी अभिनीत और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की हिंदी डेब्यू वाली बेबी जॉन इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। एटली और सिने1 स्टूडियो के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, इसे ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है, और यह क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ होगी।