जेठालाल नहीं, ये एक्टर हैं बबीता जी का सबसे करीबी दोस्त, तारक मेहता के सेट पर यूं करते हैं मस्ती और धमाल

लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। उनके स्टाइल, स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय को फैंस खूब पसंद करते हैं। हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए, जिसमें उन्होंने बताया कि शो के सेट पर उनका सबसे अच्छा दोस्त कौन है और किन कलाकारों के साथ उनका खास बॉन्ड है।

रणवीर इलाहाबादिया के साथ हुई बातचीत के दौरान मुनमुन ने दिलीप जोशी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि दिलीप जोशी न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक सीनियर के तौर पर हमेशा उन्हें मोटिवेट भी करते रहे हैं। मुनमुन के अनुसार, “दिलीप सर ने मेरी पूरी जर्नी देखी है। जब मैं शो में नई थी और बहुत कुछ सीख रही थी, तब से लेकर आज तक उन्होंने मेरा सफर देखा है। वो अक्सर मेरी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि मैं कितनी ग्रो कर चुकी हूं और कितनी प्रोफेशनल हो गई हूं। जब ऐसे शब्द किसी अनुभवी कलाकार से सुनने को मिलते हैं, तो वो बहुत खास होते हैं।”

दिलीप जोशी के साथ कैसी है केमिस्ट्री?

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुनमुन ने कहा कि दिलीप जोशी के साथ उनका रिश्ता बेहद सहज और सहजता से बना हुआ है। उन्होंने बताया, “दिलीप सर एक सीनियर एक्टर हैं और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। हमारी केमिस्ट्री किसी प्लानिंग से नहीं, बल्कि नेचुरली बनी है। हमारे सीन पूरी तरह एक्शन और रिएक्शन पर आधारित होते हैं। वो शानदार परफॉर्मर हैं और मैं उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन्स पर रिएक्ट करती हूं।”

मुनमुन ने यह भी बताया कि उनके कई सीन सेट पर ही इम्प्रोवाइज किए जाते हैं। छोटे-छोटे बदलाव, डायलॉग्स में हल्की फेरबदल और एक्सप्रेशन्स को बेहतर बनाने के लिए दोनों मिलकर इनपुट देते हैं। उन्होंने कहा कि दिलीप जोशी के साथ काम करना बेहद आरामदायक और सीखने वाला अनुभव है।

सेट पर सबसे खास दोस्त हैं अमित भट्ट

हालांकि, जब बात बेस्ट फ्रेंड की आई, तो मुनमुन दत्ता ने दिलीप जोशी नहीं, बल्कि अभिनेता अमित भट्ट का नाम लिया। अमित भट्ट शो में जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते नजर आते हैं। मुनमुन ने बताया कि कैमरे के पीछे अमित भट्ट का अंदाज बिल्कुल अलग और बेहद मजेदार होता है।

मुनमुन ने हंसते हुए कहा, “अमित भट्ट बिहाइंड द सीन बेहद फन लविंग हैं। वो मेरे बेस्टी हैं। वो बहुत कूल हैं और एक खास गाने पर जिस तरह से वो डांस करते हैं, वो बेहद फनी होता है। वो हर छोटी-बड़ी बात के बाद वही डांस स्टेप कर देते हैं और मैं उसे देखकर खूब एंजॉय करती हूं। कई बार तो मैं अपनी हंसी रोक ही नहीं पाती।”

इस तरह, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि हंसी-मजाक और दोस्ती का माहौल भी बना रहता है, जो शायद शो की स्क्रीन पर दिखने वाली पॉजिटिव एनर्जी की एक बड़ी वजह है।