2 News : संजय दत्त को करना था ‘कटप्पा’ का रोल लेकिन..., रणवीर के ‘शक्तिमान’ बनने पर मुकेश खन्ना ने कहा...

‘बाहुबली : द बिगनिंग’ फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था। इसके बाद साल 2017 में ‘बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन’ आई। दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म में प्रभास, सत्यराज, राणा दुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, नासर और राम्या कृष्णा जैसे बड़े स्टार ने काम किया था। ‘बाहुबली’ की कहानी लिखने वाले राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद के मुताबिक वो और उनकी टीम चाहती थी कि बॉलीवुड के दिग्गज हीरो संजय दत्त फिल्म में ‘कटप्पा’ का किरदार करें।

डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने और बाकी मेकर्स ने पहले संजय दत्त का नाम फाइनल किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका क्योंकि तब तक संजू जेल से बाहर नहीं आए थे। इसी वजह से टीम को दूसरे नामों पर विचार करना पड़ा। साल 2020 में रेडिफ के साथ बातचीत में विजयेंद्र ने बताया था कि सिर्फ ‘कटप्पा’ के लिए हमारे जेहन में संजय दत्त का नाम था। लेकिन तब चीजें थोड़ी कॉम्पलिकेटेड हो गईं क्योंकि वो तब जेल में ही थे। हमारा अगला ऑप्शन सत्यराज थे।

फिर सत्यराज को ही उस आइकॉनिक किरदार में कास्ट कर लिया गया। बाकी फिल्म रिलीज होने के बाद जो कुछ भी हुआ, कैसे ‘कटप्पा’ का किरदार हर किसी के जेहन में बस गया? एक सवाल ने कैसे दूसरे पार्ट के लिए क्रेज पैदा कर दिया? कैसे फिल्म ने बंपर कमाई कर डाली? ये सब इतिहास बन चुका है। गौरतलब है कि प्रभास के करिअर में ‘बाहुबली’ फिल्म सबसे बड़ी हिट फिल्म है। इसके बाद प्रभास ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जो कमाल ‘बाहुबली’ ने किया था।

‘शक्तिमान’ फिल्म के हीरो को लेकर लगाई जा रही हैं अटकलें

पिछले कई दिनों से कहा जा रहा है कि अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान' की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्टों के अनुसार फिल्म के लिए उनका नाम तय हो गया है और वे 'डॉन 3' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'शक्तिमान' के काम पर ही जुटने वाले हैं। अब निर्माता और अभिनेता मुकेश खन्ना की रिएक्शन सामने आई है।

मुकेश ने कहा कि देखिए ये सब एक मार्केट अफवाह है। अभी इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।मेरा सोनी पिक्चर्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट है और यही वजह है कि मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता। हालांकि फिल्म का हीरो कौन होगा, जल्द ही हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।

मुकेश ने पिछले साल एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि 'शक्तिमान' का बजट 200-300 करोड़ रुपए होगा। इसे 3 हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। ‘शक्तिमान’ सीरियल में मुकेश ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। यह शो 13 सितंबर 1997 से साल 2005 तक चला था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।