7 दिन में भी 50 करोड़ के पार नहीं पहुँची ‘बागी 4’, टाइगर श्रॉफ के करियर पर उठे सवाल

बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ ने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन रिलीज के सात दिनों के बावजूद फिल्म 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। टाइगर श्रॉफ की स्टार पावर और फिल्म की प्रमोशन के बावजूद यह प्रदर्शन उम्मीदों से कम माना जा रहा है, जिससे उनके करियर के आगे के प्रोजेक्ट्स पर भी सवाल उठने लगे हैं।

विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ रिलीज होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ, लेकिन ‘बागी 4’ का प्रदर्शन इससे भी प्रभावित प्रतीत होता है। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर और संजय दत्त के अलावा हरनाज संधू और सोनम बाजवा ने भी अहम भूमिका निभाई। क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया मिश्रित रही, लेकिन दर्शक खासकर टाइगर के एक्शन के लिए फिल्म देखने पहुंचे।

ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद के दिन कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सातवें दिन फिल्म ने मात्र 2.15 करोड़ रुपये कमाए, जिससे सात दिनों में कुल कलेक्शन 44.55 करोड़ रुपये हुआ।

डे-वाइज कलेक्शन इस प्रकार रहा:

डे 1 – 12 करोड़

डे 2 – 9.25 करोड़

डे 3 – 10 करोड़

डे 4 – 4.5 करोड़

डे 5 – 4 करोड़

डे 6 – 2.65 करोड़

डे 7 – 2.15 करोड़

फिल्म के सातवें दिन तक 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम रहने से स्पष्ट है कि टाइगर की फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियाँ बढ़ती जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन अगले सप्ताह भी कमजोर रहा, तो टाइगर के करियर और उनकी भविष्य की फिल्मों पर इसका असर पड़ सकता है।