फिल्ममेकर दिनेश विजान ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अपने हॉरर यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए एक और ब्लडी लव स्टोरी लाने जा रहे हैं। उनकी इस फिल्म का टाइटल होगा ‘थामा’ और इसमें आयुष्मान खुराना व रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखेगी। दोनों पहली बार एक साथ काम करते दिखेंगे। मेकर्स ने दिवाली के मौके पर फैंस को सौगात देते हुए ‘थामा’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मूवी अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।
मूवी खूनी बैकग्राउंड पर आधारित एक एंटरटेनिंग लव स्टोरी होगी। इसका डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार करेंगे। फिल्म को निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है। प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। फिल्म का ऐलान करते हुए मैडॉक फिल्म ने इंस्टा पोस्ट मे लिखा, “दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी...दुर्भाग्य से, यह एक खूनी कहानी है।”
मैडॉक फिल्म्स की इस साल की शुरुआत में ‘मुंज्या’ रिलीज हुई थी, जो दर्शकों का प्यार बटोरने में सफल रही। फिर 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई, जो सुपर डुपर हिट रही। बता दें कि आयुष्मान की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘ड्रीम गर्ल 2’ थी, जबकि रश्मिका सुपरहिट मूवी ‘एनिमल’ में नजर आई थीं।
‘सूबेदार’ में अनिल कपूर के साथ राधिका मदान की भी होगी महत्वपूर्ण भूमिका40 साल से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे दिग्गज एक्टर अनिल कपूर अब 'सूबेदार' फिल्म में दिखेंगे। इसके डायरेक्शन की कमान सुरेश त्रिवेणी ने संभाली है। फिल्म से अनिल की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। अनिल जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री राधिका मदान का भी मेन रोल है। अनिल ने फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे एक शख्स से भिड़ते हुए दिख रहे हैं।
एक अन्य पोस्टर में अनिल हाथों में बंदूक थामे हुए नजर आ रहे हैं। 'सूबेदार' सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। बता दें अनिल इससे पहले दिव्या खोसला कुमार के साथ फिल्म 'सवी : ए ब्लडी हाउसवाइफ' में नजर आए थे। इसमे उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। अनिल की इससे पिछली दो फिल्में ‘फाइटर’ और ‘एनिमल’ सुपरहिट रही थी।