1900 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 दिनों में कमा डाले 3600 करोड़ रुपये, भारत में भी बनाया रिकॉर्ड

1900 करोड़ के बजट में बनी हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) शुक्रवार 16 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाना शुरू कर दिया है। तीन दिनों में अवतार-2 ने विश्‍वभर में 3,598 करोड़ रुपये कमा लिए है। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। अवतार का पहला संस्‍करण 13 साल पहले आया था। इसके साथ ही फिल्‍म ने कमाई के मामले में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ फिल्‍म को पीछे छोड़ दिया है। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने 126.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

भारत में अवतार 2 ने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की। दूसरे दिन इसने 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। पहले दो दिन में ही अवतार 2 ने 86 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली। फिल्म ने रविवार को 50 करोड़ रुपये के करीब का कारोबार किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह फिल्‍म 40,000 स्क्रींस पर रिलीज हुई है। इतने बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली यह डिज्नी के इतिहास में पहली फिल्म बनी है। पूरी दुनिया में इस फिल्म को एक साथ रिलीज किया गया था।