अजय देवगन और तब्बू अब तक कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस को एक बार फिर से इस जोड़ी का जादू उनकी आगामी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में देखने को मिलेगा। फिल्म कई दिनों से लाइमलाइट में है। इस बीच निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म का एक और गाना 'जहां से चले' आज बुधवार (17 जुलाई) को रिलीज हो गया है। यह गाना पूरी तरह से फिल्म के किरदार ‘वसुधा’ और ‘कृष्णा’ की लव स्टोरी दिखाता है।
इस गाने को ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता संगीतकार एमएम कीरावणी उर्फ एमएम क्रीम ने कंपोज किया है। गाने में अजय-तब्बू की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में 23 सालों के लंबे इंतजार के बाद फिर से दो बिछड़े प्रेमी किस तरह से दोबारा मिलते हैं, उसको दर्शाया गया है। दोनों के उस पल को दिखाया गया है, जब वे जुदा हो जाते हैं। गाने को मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान और जुबिन नौटियाल ने अपनी मखमली आवाज से सजाया है।
बोल मशहूर गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें ‘मोहब्बतें’ फेम एक्टर जिम्मी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी का भी अहम किरदार है। फिल्म को नरेंद्र हिरावत, कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज), संगीता अहीर और शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है।
सलमान की सफलतम फिल्मों में से एक है ‘बजरंगी भाईजान’सलमान खान और करीना कपूर खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ आज ही के दिन 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इसकी 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो रिलीज किया है। फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक हर जगह सफलता हासिल हुई थी। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने दिल छू लेने वाली कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था।
फिल्म पवन (सलमान) की कहानी बताती है जो एक हनुमान भक्त है। वह एक सफर पर निकलता है ताकि एक बेजुबान पाकिस्तानी लड़की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके परिवार के पास वापस पहुंचा सके, जो बॉर्डर के उस पार रहता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भूमिका को भी खूब प्यार मिला था।
BTS वीडियो दोस्ती और इस खास फिल्म को बनाने में लगी मेहनत को दर्शाता है। इसमें हल्के-फुल्के तरीके और मजाक-मस्ती के बीच बनी फिल्म की झलकियां देखने को मिल रही हैं। फिल्म 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इसमें प्रीतम का संगीत था।