एशियाई फिल्म पुरस्कार 2019 के लिए नामांकित हुई फिल्मों में सबसे आगे दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘बर्निंग’ है, जिसने इस पुरस्कार के आठ श्रेणियों में स्वयं को नामांकित करवाया है। वहीं दूसरी ओर भारत की तरफ से निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ इन पुरस्कारों की दौड़ में दूसरे नम्बर है। ‘संजू’ को इन पुरस्कारों की छह श्रेणियों में नामांकित किया गया है। ‘संजू’ ने इस मामले में अपने ही देश की 2.0 को पीछे छोड़ दिया है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, निर्देशक ली चांग-डोंग की दक्षिण कोरियाई ड्रामा फिल्म ‘बर्निग’ को सबसे ज्यादा नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित यह आठ श्रेणियों में नामांकित हुई है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित अन्य फिल्मों में ‘जिंपा’, ‘डाइंग टू सर्वाइव’, ‘संजू’ और ‘शॉपलिफ्टर्स’ शामिल हैं। ‘शॉपलिफ्टर्स’, ‘संजू’ और ‘शैडो’ को छह नामांकन मिले हैं। नामांकन की घोषणा शुक्रवार को हांगकांग में की गई। पुरस्कार समारोह का आयोजन 17 मार्च को हांगकांग में होगा।
राजकुमार हिरानी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकित हुए हैं। पर्दे पर संजय दत्त की भूमिका निभा चुके अभिनेता रणबीर कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में और अभिनेता विक्की कौशल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता श्रेणी में नामांकित हुए हैं। इसके अतिरिक्त ‘संजू’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और मूल संगीत श्रेणी में भी नामांकन मिला है। रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स श्रेणी में नामांकित हुई है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वर्ष 2018 में सर्वाधिक कमाई के मामले में राजकुमार हिरानी की ‘संजू’ पहले नम्बर पर रही है। इस फिल्म की कमाई को वर्ष के अन्त में प्रदर्शित फिल्म ‘सिम्बा’ सहित कोई नहीं हरा पाया है। इसके पहले दिन के कारोबार को आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने जरूर पीछे छोड़ा था। संजू का कुल कारोबार भारत में 341 करोड़ रहा है। वैश्विक स्तर पर इस फिल्म ने सिर्फ 15 दिनों में ही 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वहीं भारत में इसने सिर्फ तीन दिन के सफर में 100 से ज्यादा का कारोबार किया था। यह इस वर्ष की पहली सबसे बड़ी और दूसरी 300 करोड़ी फिल्म रही है। पहली 300 करोड़ी फिल्म होने का श्रेय संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ को जाता है, जो 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। ‘पद्मावत’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ का कारोबार किया था। ‘संजू’ जून में प्रदर्शित हुई थी और यह 2018 की दूसरी 300 करोड़ी फिल्म साबित हुई थी।