2 News : इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, इधर-पूजा की इनके साथ अफेयर की खबरें उड़ीं

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही अपनी वेब सीरीज 'स्टारडम' लेकर आने वाले हैं। इसमें वे एक्टिंग करने के बजाय बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखेंगे। आर्यन को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वे उनकी निजी जिंदगी में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि आर्यन एक खूबसूरत एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे। खबर आ रही है कि आर्यन ब्राजिलियन एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं। दरअसल रेडिट यूजर ने आर्यन और लैरिसा की कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। यह वीडियो डीजे मार्टिन गैरिक्स के इवेंट का है जहां आर्यन व लैरिसा एकसाथ हैं।

अब एक यूजर ने दावा करते हुए लिखा, “कुछ दिनों पहले मैंने एक कमेंट पढ़ा था कि आर्यन लैरिसा को डेट कर रहे हैं। जब मैंने ये देखा तो आर्यन का पूरा इंस्टाग्राम चेक किया जिसमें देखा कि वह लैरिसा और उनके पूरे परिवार को फॉलो करते हैं। यहां तक कि लैरिसा भी आर्यन और उनके पूरे परिवार के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी हुई हैं। लैरिसा की मां के जन्मदिन पर आर्यन ने उनके लिए गिफ्ट भेजा था जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

हालांकि यूजर ने ये भी कहा कि उन्होंने ये सिर्फ अंदाजा लगाया है। उल्लेखनीय है कि लैरिसा मॉडल और डांसर हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वह विशाल मिश्रा के म्यूजिक वीडियो में भी थीं। लैरिसा को 'देसी बॉयज' फिल्म के गाने 'सुबह होने ना दे' में भी देखा गया था। जहां तक आर्यन की बात हैं तो कई बार उनका नाम एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया के साथ जुड़ चुका है।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के साथ नजर आईं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को हाल ही अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा के साथ कार में घूमते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूजा और रोहन को मुंबई के बांद्रा में एक जगह से बाहर निकलते हुए भी देखा गया। फैंस का मानना है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। पूजा डेनिम जैकेट के साथ पिंक टॉप और डेनिम पैंट में सुंदर लग रही थीं। उन्होंने खुले बाल और हल्का मेकअप अपनाकर लुक को मिनिमल रखा था।

रोहन ने नीली पैंट और ब्लैक कैप के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। रोहन के करिअर पर नजर डाले तों वह पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों की ओर रुख कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'बाजार' से डेब्यू किया था, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।

रोहन ने मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया और कई अन्य परियोजनाओं का हिस्सा रहे, जिसमें एक फिल्म '420 आईपीसी' और एक टेलीविजन सीरीज 'कला' शामिल है। अब वे 'अदभुत' फिल्म में दिखेंगे। दूसरी ओर, पिछले साल पूजा की सलमान खान के साथ अफेयर की खबरें उड़ी थीं। दोनों 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में साथ नजर आए थे।