2 News : आर्यन खान ने पूरी की ‘स्टारडम’ वेब सीरीज की शूटिंग, वीडियो वायरल, इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले कई दिनों से अपनी पहली वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। इस बीच खबर है कि उन्होंने सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है। आर्यन ने शाहरुख की जैसे एक्टिंग को करिअर बनाने के बजाय डायरेक्शन के फील्ड में कदम रखा है। ‘स्टारडम’ की रैप-अप पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि आर्यन एक तीन मंजिला केक काट रहे हैं और उन्हें चारों ओर से सीरीज की कास्ट और क्रू मेबर्स ने घेरा हुआ है।

इस दौरान वहां ‘स्टारडम’ में काम कर रहे ‘एनिमल’ फेम ‘बॉबी देओल’ भी खड़े हैं। आर्यन के केक कटिंग सेलिब्रेशन के दौरान सभी लोग तालियां बजाते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस सीरीज में ग्लैमर की दुनिया को करीब से दिखाया जाएगा। इसमें सितारों की जिंदगी, उनके करिअर के उतार-चढ़ाव और बड़ा स्टार बनने की ललक लिए कलाकारों की संघर्ष की कहानियां दिखाई जाएंगी। इस सीरीज के राइटर भी आर्यन ही हैं। सीरीज में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं।

साथ ही बॉबी देओल और मोना कपूर भी हैं। शाहरुख, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का कैमियो होगा। शूटिंग खत्म करने के बाद आर्यन पिता, मां गौरी खान, बहन सुहाना और छोटे भाई अबराम के साथ आईपीएल-17 के फाइनल का मजा लेने के लिए चेन्नई पहुंच गए। खिताबी मुकाबला शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है।

पाकिस्तानी एक्टर तलत हुसैन ने बॉलीवुड में भी किया काम

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। रविवार (26 मई) को मशहूर एक्टर तलत हुसैन का निधन हो गया। वे 83 साल के थे। खास बात ये है कि इस पाकिस्तानी एक्टर की फैन फॉलोइंग भारत में भी थी। वे कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं। उनके निधन की खबर से फैंस आहत हैं। तलत ने एक अस्पताल में आखिरी सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत का कारण एक लंबी बीमारी बताई जा रही है।

कराची कला परिषद के अध्यक्ष ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। तलत का जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन बंटवारे में वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चले गए थे और वहीं के होकर रह गए। तलत ने न सिर्फ फिल्मों और टीवी में काम कर नाम कमाया बल्कि थिएटर और रेडियो में भी खास योगदान दिया। लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामैटिक आर्ट में पढ़ाई करने वाले तलत ने अपना करिअर साल 1960 में शुरू किया था।

तलत ने जीतेंद्र और रेखा संग फिल्म ‘सौतन की बेटी’ में भी काम किया था। तलत को विनोद मेहरा की फिल्म फिल्म ‘बंदगी’ में भी देखा गया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तलत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “पाकिस्तानी टेलीविजन, थिएटर, फिल्म और रेडियो के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से जो खालीपन आया है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।”