दिसम्बर 2018 में निर्मात्री प्रेरणा अरोरा को मुम्बई ईओडब्ल्यू ने पूजा फिल्म्स और निर्माता वासु भगनानी के साथ 31.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। निर्मात्री प्रेरणा अरोरा की गिरफ्तारी के चलते कई फिल्में डिले हो गई हैं। इनमें से खास है अहमद खान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म, जिसमें संजय दत्त गैंगस्टर करीम लाला के रोल में नजर आने वाले थे। यह पहला मौका नहीं है जब प्रेरणा अरोरा पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी प्रेरणा पर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई सुशांत सिंह राजपूत की ‘केदारनाथ’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ फिल्मों के मामले अदालत तक गए थे।
गत वर्ष बागी-2 देने वाले निर्देशक अहमद की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म बनाने की चर्चा हो रही थी। यह फिल्म गैंगस्टर करीम लाला की जिन्दगी पर आधारित थी। इस फिल्म के लिए अहमद खान ने सितारों का चयन भी शुरू कर दिया था जिसमें संजय दत्त, बॉबी देओल और आयुष शर्मा को अलग-अलग रोल के लिए चुना गया था। लेकिन अब यह फिल्म बंद होने के समाचार आ रहे हैं।
अहमद खान ने इस फिल्म पर प्रेरणा अरोरा की गिरफ्तारी से पहले इस पर काम शुरू कर दिया था। इसके लिए वे संजय दत्त, बॉबी देओल और आयुष शर्मा की डेट्स भी फाइनल कर चुके थे पर प्रेरणा अरोरा की गिरफ्तारी के बाद से यह फिल्म अटक गई और अब शायद यह बंद होने की कगार पर है। इसकी संभावना इसलिए बन रही है कि अहमद खान को इससे जुड़े आर्थिक मामलों के सुलझाने या फिर किसी अन्य निर्माताओं को बोर्ड पर लाने में समय लगेगा और इस बीच उनके मित्र निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बागी-3’ की शूटिंग शुरू करने का समय आ जाएगा, जिसकी प्रदर्शन तिथि की घोषणा ‘बागी-2’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर की जा चुकी है। इस फिल्म के एक्शन दृश्यों की ट्रेनिंग लेने के लिए टाइगर श्रॉफ विदेशों में जा चुके हैं। ऐसे में संजय दत्त अभिनीत इस गैंगस्टर ड्रामा के शुरू होने के कोई चांस नजर नहीं आते हैं।
अहमद खान की इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के अतिरिक्त प्रेरणा ने घोषणा की थी कि वे यूलिया वंतूर की डेब्यू फिल्म ‘राधा क्यों गौरी मैं क्यों काला’ की भी सह निर्माता रहेंगी। इसके अलावा वे अर्जुन रामपाल की अगली फिल्म और कुछ अन्य फिल्में भी प्रेरणा की गिरफ्तारी के चलते अटकी हुई हैं।