म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक इन दिनों टीवी की दुनिया के सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक 'बिग बॉस' के 19वें सीजन में छाए हुए हैं। वे घर में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर करते हैं। अमाल भी शो जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। अमाल की हालिया लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। अभिषेक बजाज के साथ उनकी तीखी बहस ‘वीकेंड का वार’ में भी चर्चा का विषय बनी रही। इस बीच अमाल के भाई और मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने उनके समर्थन में आकर शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अरमान का कहना है कि मेकर्स एडिटेड प्रोमो के जरिए अमाल को गलत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। अरमान ने अमाल को नेगेटिव दिखाने की बात कहते हुए एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है।
हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। अरमान ने लिखा, “जिस तरह से वो प्रोमो एडिट करके अमाल को गलत दिखाते हैं और फिर दूसरों के उकसाने और दुर्व्यवहार को छिपाते हैं, वह वाकई पागलपन है। यह शो और इसकी नेगेटिविटी थका देने वाली है। मुझे यह कभी पसंद नहीं आया और कभी नहीं आएगा। बस यही दुआ है कि मेरा भाई इन सबके बीच स्वस्थ और समझदार रहे।” अरमान यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और ट्वीट में एक वीडियो पर रिएक्शन दी, जिसमें अभिषेक और अमाल की लड़ाई दिखाई गई थी। अरमान ने लिखा, “यह रील सिर्फ अमाल की सच्चाई सामने लाने के लिए नहीं है।
यह उन सभी नफरत करने वालों को भी जवाब है, जिन्होंने बिना देखे ही उनकी आलोचना की, शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया और चंद कमेंट्स और लाइक्स के लिए उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की।” अरमान ने इस बात पर जोर दिया कि अमाल को सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे जज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दर्शकों की वोटिंग के आधार पर ही तय होता है कि कौनसा कंटेस्टेंट घर के अंदर रहेगा और किसका बोरिया-बिस्तर गोल होगा। बता दें अरमान का गुस्सा उस समय सामने आया जब हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ पर होस्ट सलमान खान ने खुद इस लड़ाई पर बात की। सलमान ने अमाल को सपोर्ट कर कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को उनकी गलती का अहसास कराया।
यशराज फिल्म्स की अगली मूवी में अहान पांडे के अपोजिट होंगी शरवरी वाघचंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे के लिए बॉलीवुड का आगाज शानदार रहा। इसी साल रिलीज हुई अहान की पहली फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। पिछले दिनों खबर आई थी कि उन्हें डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अगली फिल्म का ऑफर मिला है, जिस पर एक बार फिर यशराज फिल्म्स दांव लगाने वाला है। जफर सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्में बना चुके हैं। अब खबर है कि इस फिल्म में लीड हीरोइन के लिए आदित्य चोपड़ा ने शरवरी वाघ को चुना है। शरवरी आदित्य ने अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' से बड़ा ब्रेक दिया था।
अब शरवरी को यशराज फिल्म्स की एक और मूवी 'अल्फा' में आलिया भट्ट के साथ देखा जाएगा। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इससे पहले ही शरवरी के हाथ यशराज की एक और फिल्म लग गई है, जिसके हीरो अहान हैं। यह एक भव्य एक्शन और रोमांटिक फिल्म होगी। अहान के ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद से ही सबकी निगाहें उनकी अगली फिल्म पर हैं। अब अहान को नई हीरोइन भी मिल गई है। अनीत पड्डा के बाद उन्हें पर्दे पर YRF की नई फिल्म में शरवरी के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।
अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। अहान फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। पिछले साल 'मुंज्या' में काम करने के बाद शरवरी हर बड़े निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बनी हुई हैं। उन्हें निर्देशक इम्तियाज अली ने भी अपनी फिल्म की हीरोइन बना दिया है, जिसमें उन्हें अभिनेता वेदांग रैना और दिलजीत दोसांझ के साथ देखा जाएगा। शरवरी के जन्मदिन पर इस फिल्म का ऐलान किया गया था।