2 News : अरमान ने की चौथी शादी, ऐसे मिले संकेत, इस एक्टर की मां ने आज तक बहू को नहीं अपनाया

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ने इस साल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शिरकत थी। तीनों ने ही खिताब नहीं जीता, लेकिन लोगों को उनकी कैमेस्ट्री में काफी मजा आया। शो से उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है और लोग उनके बारे में हर बात जानने को बेकरार रहते हैं। इस बीच खबर है कि अरमान ने चौथी बार शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से यह संकेत मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि अरमान ने पायल और कृतिका के अलावा अपने बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य चौधरी के साथ चौथी शादी कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करवा चौथ के मौके पर अरमान ने लक्ष्य के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दोनों करवा चौथ की पूजा करते नजर आए। यूजर्स ने लक्ष्य की मेहंदी में अरमान का असल नाम ‘संदीप’ भी ढूंढ निकाला। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अरमान ने एक और शादी कर ली है। लक्ष्य मलिक परिवार के बहुत करीब हैं और हमेशा उनके सभी व्लॉग्स में उनके साथ देखी जाती हैं और यहां तक कि जिम और छुट्टियों पर भी उनके साथ जाती हैं।

बता दें कि पहली शादी टूटने के बाद अरमान ने पहले पायल और फिर उनकी खास दोस्त कृतिका के साथ शादी रचाई थी। हालांकि लक्ष्य ने इन बातों को बेबुनियाद और बकवास बताया है लेकिन लोग बुरी तरह अरमान को ट्रॉल कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अरमान अपने व्लॉग्स से शादी का मजाक बनाते और लोगों को गुमराह करते हैं। बता दें ‘बिग बॉस’ के घर में अरमान ने विशाल पांडे को कृतिका पर आपतिजनक टिप्पणी करने को लेकर थप्पड़ मारा था।

पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने बताई शादी में आईं परेशानियां

पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में होती है। शुरुआत में छोटे-छोटे रोल करने के बाद आज वे अहम भूमिकाएं निभाकर सबका दिल जीत लेते हैं। पंकज की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2004 में मृदुला के साथ शादी की थी। हालांकि शुरू से ही उनके घर की मान्यताओं की वजह से दोनों को काफी कुछ झेलना पड़ा। इस बीच मृदुला ने इस बारे में बात की है। मृदुला ने यूट्यूब चैनल ‘कन्वर्सेशन विद अतुल’ में कहा कि जब मेरी मुलाकात पंकज से हुई थी तो मैं 9वीं और पंकज 11वीं में पढ़ते थे।

पंकज की बहन की शादी मेरे भाई से हुई थी और उसी फंक्शन में हमारी पहली मुलाकात हुई थी। हमारी शादी में सबसे बड़ी मुश्किल जाति थी। जब मेरी शादी किसी और से होने की बात हुई तो मैंने हिम्मत जुटाकर पिता से पंकज के बारे में बात कर ली। वे सहमत हो गए लेकिन जब पूरे घर में ये बात पता चली तो मेरी मां और भाभी को रिश्ता पसंद नहीं आया।

हालांकि बाद में परिवार वालों को मना लिया गया, लेकिन पंकज की मां ने आज तक मुझे बहू के तौर पर स्वीकार नहीं किया है। जो हुआ मेरी सास उससे खुश नहीं थीं। वह अभी भी इस रिश्ते से परेशान हैं लेकिन अब हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?