एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना नाम है। वह कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। अर्चना ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर भरपूर काम किया है। हालांकि उन्हें ज्यादा शौहरत टीवी से मिली है। वह कुछ सालों से कॉमेडियन कपिल के शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। अर्चना सोशल मीडिया पर भी फैंस को अपने पति एक्टर परमीत सेठी और दोनों बच्चों के साथ की झलकिया दिखाती रहती हैं। अर्चना ने हाल ही अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है।
हाल ही भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया से उनके पॉडकास्ट भारती टीवी पर अर्चना ने खुलासा किया कि एक बार परमीत ने उन्हें तलाक देने की धमकी दी थी। अर्चना ने कहा कि मुझे काफी समय पहले मड आईलैंड में रहने के लिए काफी सस्ती प्रॉपर्टी मिली थी, इसलिए मैंने उसे खरीद लिया। परमीत एक ऐसा व्यक्ति है जो किसी भी अन्य बॉम्बे वाले व्यक्ति की तरह फ्लैट में रहने का आदी है और मैं देहरादून में एक बंगले में पली-बढ़ी हूं। छोटे शहरों में आपके पास बड़े घर होते हैं। मैं इस बारे में काफी साफ थी। मैं इस तरह थी कि अगर आप एक बंगला खरीदना चाहते हैं, तो इसमें केवल तीन कमरे नहीं हो सकते।
अगर आपके पास कम से कम 6-7 बड़े कमरे नहीं हैं, तो यह बंगला भी नहीं है। परमीत ने कहा था कि देखो अगर तुम एक खरीदना चाहती हो तो मैं इसके लिए तैयार हूं लेकिन अगर आप दो लेने की प्लानिंग कर रही हैं तो मैं आपको तलाक दे रहा हूं। तब मैंने कहा कि मुझे परवाह नहीं है, आप मुझे तलाक दें या नहीं, मैं बंगला खरीद रही हूं। जब उन्होंने देखा कि मैं इसके बारे में काफी गंभीर हूं, तो उन्होंने कहा कि ठीक है, चलो इसे खरीद लेते हैं। बता दें अर्चना ने इंस्टाग्राम पर कई बार इस घर की झलक दिखाई है जबकि यूट्यूब पर भी उन्होंने वहीं से कई व्लॉग शेयर किए हैं।
पिछले साल आई थी श्रद्धा कपूर की सुपर-डुपर हिट मूवी ‘स्त्री 2’दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर की बेटी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले साल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके बाद से श्रद्धा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की बेकरारी बढ़ गई। वे हमेशा उनकी पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं।
इस बीच श्रद्धा ने फैंस को अपने नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाई है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह किसी गुड़िया जैसी नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में श्रद्धा अपने नए बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं। श्रद्धा डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग की पैंट पहने दिखीं। फोटो में एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, “बाल बाल जच गई।”
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने श्रद्धा ने अपने 2024 का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाती दिखीं। बता दें कि श्रद्धा ने साल 2010 की ड्रामा फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘आशिकी 2’ से रातोंरात स्टार बन गई थीं। वह इस समय मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं।