2 News : सोनू ने कंगना से जारी विवाद पर की खुलकर बात, माधवन की ‘हिसाब बराबर’ का इस दिन होगा प्रीमियर

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ और सोनू सूद अपकमिंग मूवी ‘फतेह’ को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात ये है कि दोनों ही कलाकार अपनी-अपनी फिल्म में लीड एक्टर होने के साथ इनके डायरेक्टर भी हैं। अब सोनू ने कंगना से अपने पुराने झगड़े पर बात की और बताया कि वे एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। उनके बीच 5 साल से विवाद चल रहा है। यह सब तब शुरू हुआ था जब सोनू ने साल 2019 में आई कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' छोड़ दी थी।

सोनू ने एक इंटरव्यू ने कहा कि मैंने ‘मणिकर्णिका’ इसलिए छोड़ी क्योंकि कंगना मेरी दोस्त हैं। हम अभी बात नहीं करते, लेकिन मैं उनके परिवार से बहुत करीब हूं। उनकी मां, पिता और बहन मुझसे बहुत प्यार से मिलते हैं। मेरे जीवन में एक नियम है कि अगर मैं कभी किसी से बहुत करीब रहा हूं या उनका दोस्त रहा हूं, तो अगर कोई समस्या होती है, तो मैं कभी उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा। लोग जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन मैं कभी किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा। मुझे यह लग सकता है कि 'यह व्यक्ति जो अच्छा दोस्त था, उसने ऐसी बातें क्यों कही?'

मुझे लगता है कि यह कंगना की मूर्खता है, वह बुरी इंसान नहीं हैं। लेकिन कभी-कभी, जब आप लिखते या बोलते हैं, तो आप सही से सोचते नहीं हैं। मुझे भी ऐसा कभी महसूस हुआ है और मैंने भी शायद मासूमियत में कुछ किया होगा। हालांकि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। यह उसकी अपनी सोच है, मैं उसे अनदेखा करने की कोशिश करता हूं।

‘मणिकर्णिका’ के बाद हम दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की है। हमारे बीच एक कॉमन दोस्त अजय है, जो हम दोनों के करीब हैं। उसने हमें मिलाने की कोशिश की, लेकिन मैंने कहा कि ठीक है, कंगना अपनी जगह खुश रहें। उल्लेखनीय है कि कंगना ने आरोप लगाया था कि सोनू ने ‘मणिकर्णिका’ इसलिए छोड़ी थी क्योंकि वे एक महिला डायरेक्टर के नीचे काम नहीं करना चाहते थे।

‘हिसाब बराबर’ की पहली स्क्रीनिंग 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई थी

एक्टर आर माधवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हिसाब बराबर' का प्रीमियर 24 जनवरी को ZEE5 पर होगा। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी। फिल्म के निर्माताओं ने आज गुरुवार (9 जनवरी) को सोशल मीडिया पर फिल्म के एक पोस्टर के साथ प्रीमियर की तारीख का ऐलान किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जब एक आम आदमी उठता है, तो सिस्टम हिल जाता है। जालसाज सावधान! अब अभिनेता आर माधवन करेंगे हिसाब बराबर! प्रीमियर 24 जनवरी को, केवल ZEE5 पर।”

फिल्म की पहली स्क्रीनिंग नवंबर में गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में हुई थी। वहां इसे आकर्षक कहानी के लिए पॉजीटिव रिस्पोंस मिला था। इसके डायरेक्टर अश्विनी धीर हैं। यह भ्रष्टाचार और प्रणालीगत अन्याय के बारे में एक कहानी है।

इसमें एक समर्पित रेलवे टिकट चेकर राधे मोहन शर्मा (माधवन) की यात्रा दिखाई गई है, जिसे अपने बैंक खाते में एक छोटी सी गड़बड़ी का पता चलता है। वह जांच करता है तो पता चलता है कि एक भ्रष्ट बैंकर मिकी मेहता (नील नितिन मुकेश) एक बड़ा घोटाला करता है। फिल्म में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का भी अहम रोल है।