2 News : अर्चना और अजय ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, ऋचा-अली की इस फिल्म का यहां होगा प्रीमियर

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। इस बीच अर्चना ने अपने पॉडकास्ट में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का बचाव करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों फिल्ममेकर्स स्टार किड्स को कास्ट करना पसंद करते हैं। हाल ही में अर्चना के पॉडकास्ट में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी और नेपोटिज्म के बारे में खुलकर बात की। अर्चना ने कहा कि फिल्मी परिवारों में पलने-बढ़ने वाले बच्चे बचपन से ही सेट पर डिसिप्लिन और प्रोफेशनलिज्म सीख लेते हैं।

वे समय की पाबंदी, सेट पर बर्ताव और फिल्म क्रू की व्यवस्था को जल्दी समझ जाते हैं, जो इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए जरूरी है। ये सब चीजें स्टार किड्स को आगे बढ़ने में मदद करती हैं। इन बच्चों को ये सिखाया जाता है कि कैसे सेट पर दूसरों के साथ पेश आना है और काम को कैसे गंभीरता से लेना है। इस पर अजय ने भी अर्चना की बात का सपोर्ट करते हुए कहा कि फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले बच्चे अभिनय और स्टारडम के फर्क को बेहतर समझते हैं। मैं जानता हूं कि अच्छा कलाकार बनने के लिए मेहनत जरूरी है, सिर्फ नाम से कुछ नहीं होता। अक्सर बाहर से आने वाले लोग एक्टिंग को फेम समझ लेते हैं।

उन्हें लगता है कि पॉपुलैरिटी ही सब कुछ है, जबकि असली एक्टिंग एक कला है जिसे सीखने में समय और समर्पण लगता है। स्टार किड्स को बचपन से ही ये बात सिखाई जाती है कि फिल्म इंडस्ट्री में कैसे खुद को पेश किया जाए और कैसे अलग-अलग रोल निभाए जाए। यही वजह है कि कई बार उन्हें मौके जल्दी मिल जाते हैं। अर्चना और अजय की बातचीत में अहान की फिल्म 'सैयारा' का भी जिक्र हुआ। उल्लेखनीय है कि जहां अर्चना नॉन फिल्मी ग्राउंड से है वहीं अजय के पिता दिवंगत वीरू देवगन मशहूर स्टंट डायरेक्टर और फिल्ममेकर थे। ‘सन ऑफ सरदार 2’ की बात करें तो ये सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में रवि किशन, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल भी हैं।

ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है ‘सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट’

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और उनके पति अभिनेता अली फजल के प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटंस स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट’ का 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चयन किया गया है। यह फिल्म अगस्त में इस प्रतिष्ठित महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म का डायरेक्शन निधि सक्सेना ने किया है, जिनकी पिछली फिल्म ‘सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वुमन’ को 2024 के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया था।

इस फिल्म को वेनिस के बिएननेल कॉलेज फंड ग्रांट 2025 का भी विजेता घोषित किया जा चुका है। फिल्म की कहानी एक स्कूल शिक्षिका बरखा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीमा पर तैनात अधिकारी की पत्नी है। बरखा अकेलेपन और सामाजिक मर्यादाओं के बीच झूल रही होती है। इस बीच उसकी मुलाकात मणिक गुहो का रोल कर रहे एक्टर आदिल हुसैन से होती है, जिससे उसका जीवन एक नए मोड़ पर पहुंच जाता है।

डायरेक्टर निधि सक्सेना ने फिल्म को महिलाओं की आजादी और उनकी इच्छाओं के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण के संदर्भ में एक प्रतीकात्मक कथा बताया है। ऋचा और अली ने निधि की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कहानी ने हमें तुरंत आकर्षित किया। हमारा प्रोडक्शन हाउस हमेशा ऐसे रचनाकारों का समर्थन करेगा जो कुछ नया कहने का साहस रखते हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में इसका पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है।