शूरा खान के साथ शादी के सवाल पर शरमा गए अरबाज खान, पैप्स को बोला थैंक्यू, वायरल हो रहा है वीडियो

इन दिनों सुपरस्टार सलमान खान के भाई एक्टर अरबाज खान (56) की दूसरी शादी की खबरें सुर्खिया बटोर रही हैं। खबरें हैं कि अरबाज मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में दोनों पक्षों की ओर से ही कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। इस बीच, अरबाज ने ‘उमंग 2023’ कार्यक्रम में इन अफवाहों पर जवाब दिया। एक पैपराजी ने शनिवार (23 दिसंबर) को वीडियो शेयर किया है, जिसमें अरबाज कार्यक्रम में रेड कार्पेट पर चल रहे हैं।

इस दौरान पैपराजी ने उन्हें एडवांस में उनकी दूसरी शादी की बधाई दे डाली। पैपराजी ने अरबाज से वेन्यू के बारे में पूछते हुए कहा कि कल किधर आना है तो उन्होंने तुरंत अपने होठों पर उंगली रख दी और इशारा किया कि वे चुप रहेंगे। इसी दौरान अरबाज काफी जयादा ब्लश भी कर रहे थे, ऐसे में पैप्स शोर मचाने लगे। सभी ने उनको जब शादी की शुभकामनाएं दी तो एक्टर ने थैंक्यू कहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इसे देखने के बाद फैंस अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं। किसी का मानना है कि अरबाज सच में शादी करने वाले हैं, तो कोई कह रहा है कि यह अफवाह है। सामने आ रही खबरों की मानें तो अरबाज और शौरा की शादी की रस्में रविवार दोपहर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर होगी। शादी में सिर्फ उनके परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। ये शादी मुंबई में ही होगी। हाल ही में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि अरबाज 24 दिसंबर को दोबारा शादी कर रहे हैं।

अरबाज का साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से हो चुका है तलाक

सूत्रों ने बताया था कि अरबाज और शूरा रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर हैं और जल्द ही शादी कर लेंगे। उनकी मुलाकात उनकी आने वाली फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जो अगले साल रिलीज हो सकती है। शूरा के इंस्टाग्राम को देखने पर पता चला कि वह एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की मेकअप आर्टिस्ट हैं। उल्लेखनीय है कि अरबाज ने मलाइका अरोड़ा के साथ साल 1998 में शादी की थी। मई 2017 में उनका तलाक हो गया। उनका एक बेटा अरहान है, जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है।

तलाक के बाद अरबाज एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे, लेकिन पिछले साल उनका ब्रेकअप हो गया था। अरबाज ने अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म ‘दरार’ से की थी। इसमें उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई और इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। अरबाज ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हलचल’, ‘भागम भाग’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘किस-किसको प्यार करूं’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अरबाज ने साल 2012 में ‘दबंग 2’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था, जबकि वह अन्य ‘दबंग’ सीरीज की फिल्मों के निर्माता बने। वह वेब सीरीज ‘तनाव’ में भी काम कर चुके हैं।