2 News : मोहिनी के साथ नाम जोड़ने पर रहमान ने भेजा कानूनी नोटिस, इस सेलेब्रिटी को मिले सिर्फ 155 वोट

दिग्गज संगीतकार व गायक एआर रहमान ने हाल ही अपनी पत्नी सायरा बानु से तलाक लिया है। शादी के 29 साल बाद अचानक दोनों के अलग होने पर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। दरअसल जब रहमान ने एक पोस्ट शेयर कर तलाक का ऐलान किया तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनके साथ काम कर चुकीं मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक का ऐलान कर दिया। इसके बाद लोग कहने लगे कि रहमान और मोहिनी के बीच कुछ चल रहा है। इन अफवाहों से परेशान होकर रहमान ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 'सभी बदनाम करने वालों' को कानूनी नोटिस भेजा है।

रहमान ने सोशल मीडिया पर मोहिनी के साथ उनके नाम को जोड़ने वाले कंटेंट को हटाने के लिए कहा है। रहमान ने इसके लिए पोस्ट डाली है। रहमान के वकील ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए गए बदनाम करने वाले कंटेंट को 24 घंटे में हटाने के लिए कहा गया है और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे आपराधिक मानहानि का केस दायर करेंगे। इसमें आरोपियों को दो साल तक की सजा या जुर्माना हो सकता है। गौरतलब है कि ऑस्कर विजेता कंपोजर रहमान और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी। इनके तीन बच्चे हैं-खतीजा, रहीमा और अमीन।

रहमान ने तलाक का ऐलान करते हुए लिखा था, “हमने ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं। भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।” उनकी वकील वंदना शाह ने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। उनके बीच लंबे समय से कुछ दिक्कतें चल रही थीं। उन्होंने इस कठिन समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BB के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान की हुई फजीहत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज शनिवार (23 नवंबर) को आ गए हैं। कई विधानसभा सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वर्सोवा सीट की है। इसका कारण है 'बिग बॉस 7' के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान। सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहने वाले एजाज ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा। हालांकि उनका ऐसा हश्र हुआ इंटरनेट यूजर्स उनकी हार की चुटकी लेने लगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक एजाज को सिर्फ 155 वोट मिले। उनसे ज्यादा वोट (1298) तो NOTA को मिल गए। एजाज के इंस्टाग्राम पर 56 लाख, फेसबुक पर 41 लाख और एक्स (ट्विटर) पर 4 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में उन्हें इतने कम वोट मिलने पर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया और हकीकत की दुनिया कितनी अलग है। एजाज ने हार के बाद EVM को कोसा।

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ये सारा खेल EVM का है...मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और लोगों की आवाज बनने की कोशिश कर रहा हूं।” अब एजाज को ट्रॉल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “तेरे वोट से ज्यादा मेरे कमेंट पर लाइक हैं।” दूसरे ने लिखा, “ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया।” अन्य ने लिखा, “सिर्फ 155 वोट, लगता है इनके घरवालों ने भी वोट नहीं दिया इन्हें।”