मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों की आवाज में सलमान खान और संजय दत्त का गाना ‘ओल्ड मनी’ आज शुक्रवार (9 अगस्त) को रिलीज हो गया है। गाने में सलमान ने तगड़ा एक्शन किया है। संजय भी निराले अंदाज में दिखे। ये गाना यूट्यूब पर आते ही छा गया। कुछ ही देर में इसे हजारों व्यूज मिल गए। इसकी म्यूजिक बीट्स और आवाज इतनी शानदार है कि लोग गाने को बार-बार सुन रहे हैं। प्रशंसक इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।
कुछ दिन पहले इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान की झलक तो दिखी थी, लेकिन संजय नजर नहीं आए थे। सलमान और संजय ने यह गाना अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। गाना नो वायलेंस का संदेश देता है यानी हिंसा से दूर रहें। गाने में साफ देखा जा रहा है कि एपी अपने दोस्त के साथ एक गैंगवार को अंजाम देने जाते हैं, जिसमें उनका दोस्त मारा जाता है और उन्हें बंदी बना लिया जाता है।
उनको बचाने के लिए सलमान मौके पर पहुंचते हैं और गोलियों की बौछार से दुश्मन को पस्त कर देते हैं। गाने के अंत में संजय की एंट्री होती है और वे सलमान के साथ मिलकर एपी को हिंसा न करने की सलाह देते हैं। सलमान और संजय लंबे समय बाद एक साथ नजर आए हैं। इससे पहले दोनों 'साजन' और 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा दोनों साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के एक गाने में भी धूम मचाते दिखे थे।
सिनेमाघरों में 14 जून को रिलीज हुई थी ‘चंदू चैंपियन’, फैंस को पंसद आई कार्तिक की एक्टिंगएक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद हार नहीं मानी। कार्तिक ने मुरलीकांत का रोल निभाया और इसके लिए जबरदस्त मेहनत की थी। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा और राजपाल यादव के भी अहम रोल हैं।
रिलीज से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे। अब इसे आज शुक्रवार (9 अगस्त) से इस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। यह फिल्म भारत और 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। फिल्म 140 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। कबीर खान निर्देशित फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। कार्तिक ने कहा कि ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है। अब मैं उत्साहित हूं कि प्राइम वीडियो के दर्शक ‘चंदू चैंपियन’ की ताकत और दिल को अनुभव करें।
कार्तिक के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से एक्टिंग करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद कार्तिक ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लव आजकल’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘फ्रैडी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब वे ‘भूल भुलैया 3’ में ‘रूह बाबा’ के किरदार में नजर आएंगे।