2 News : अनुराग से मिलना है तो देने पड़ेंगे लाखों रुपए, देखें..., एल्विश ने जेल से बाहर आकर शेयर की यह सेल्फी

जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। अनुराग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन अपनी पोस्ट के जरिए लाइमलाइट में बने रहते हैं। अनुराग ने अब एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। अनुराग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है।

उन्होंने लिखा, “मैंने इंडस्ट्री में न्यूकमर्स की मदद करने की कोशिश में अपना बहुत वक्त बर्बाद किया है जिसमें से अधिकतर बेकार साबित हुए। इसलिए अब आगे से मैं अनजान लोगों से मुलाकात करने में अपना वक्त बिल्कुल बर्बाद नहीं करने वाला, जो खुद को क्रिएटिव जीनियस समझते हैं। अब से मैंने अपना रेट तय कर दिया है। अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट मिलना चाहता है तो मैं उनसे 1 लाख रुपए चार्ज करूंगा।

आधे घंटे की मुलाकात के लिए मैं 2 लाख रुपए लूंगा और कोई मुझसे एक घंटा मिलना चाहता है तो उसके लिए उन्हें मुझे 5 लाख रुपए देने होंगे। ये मेरा चार्ज है। मैं लोगों से मीटिंग कर करके थक गया हूं। अगर आपको सचमुच लगता है कि आप ये अफोर्ड कर सकते हैं तो मुझे कॉल करें वरना भाड़ में जाइए और सारे पैसे एडवांस में पे होंगे।”

इस पोस्ट के कैप्शन में अनुराग ने लिखा, “और मेरा मतलब है कि फोन या डीएम मुझे बिल्कुल ना करें। पैसा दें और आपको समय मिलेगा। मैं चैरिटी नहीं चलाता हूं और मैं शॉर्टकट ढूंढने वालों से थक गया हूं।” अनुराग ने करिअर की शुरुआत साल 1998 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से बतौर को-राइटर के रूप में की थी। अनुराग ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘देव डी’ जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं।

एल्विश यादव को 17 मार्च को स्नेक पोइजन मामले में किया गया था गिरफ्तार

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब एल्विश के फैंस के लिए खुशखबरी है। पिछले साल ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का खिताब जीतने वाले एल्विश जेल से बाहर आ गए हैं। बाहर आने के बाद उन्होंने उनके चाहने वालों के लिए पहली पोस्ट शेयर की। जैसे ही एल्विश की यह पोस्ट सामने आई तो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।

इस पोस्ट में एल्विश खास मैसेज भी दे रहे हैं। एल्विश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक खास फोटो अपलोड की। इसमें एल्विश साइड स्माइल करते दिख रहे हैं। साथ ही वे थंब्स अप दिखा रहे हैं। इसे देखकर लग रहा है कि वे उन्हें सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद बोल रहे हैं। फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में दिवंगत एक्टर राज कपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ का सॉन्ग ‘जीना इसी का नाम है’ लगाया।

पिछले साल नवंबर में सांप के जहर मामले में एल्विश का नाम सामने आया था। तब एल्विश को गिरफ्तार नहीं किया गया था। साथ ही एल्विश ने भी सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। हालांकि 17 मार्च को इस केस में एल्विश को अरेस्ट कर लिया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब एल्विश को जमानत मिल गई है।