राम गोपाल वर्मा बतौर निर्देशक भले ही लंबे अरसे से बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाए हों, मगर सोशल मीडिया पर कमाल के कारनामे कर दिखाने में माहिर हैं। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर दो फोटोज़ पोस्ट कीं। इनमें से एक फोटो में वह निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप को जोर से पकड़ कर उनके गालों को चूमते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे फोटो में अनुराग उन्हें चूमते दिख रहे हैं।
साथ ही उन्होंने सफाई देते हुए यह भी लिखा कि 'किस' केवल एक सेक्सुअल एक्सप्रेशन नहीं है, बल्कि यह प्यार जताने का सबसे पवित्र रूप है, जो मां-बेटे के बीच भी हो सकता है, दो घनिष्ठ मित्रों के बीच भी हो सकता है और दो सबसे कटु दुश्मनों के बीच भी हो सकता है. लेकिन अनुराग को मेरा 'किस' उसके सेक्सी माइंड के लिए है। मुझे लगता है कि वे हमारे सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर शक करेंगे, लेकिन हम सच में एक-दूसरे को प्यार करते हैं।