2 News : ‘अनुपमा’ से अब हुई ‘राही’ की छुट्टी, एक्ट्रेस ने जताई निराशा, कंगना ने दिलजीत को किया सपोर्ट

कुछ साल पहले शुरू हुआ शो 'अनुपमा' टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय सीरियल में से एक है। इसे पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है। लोग इस पर खूब प्यार लुटाते हैं। वे इसके हरेक किरदार को पसंद करते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में शो से कुछ एक्टर्स की विदाई हो चुकी है। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। सीरियल में अनुपमा (रुपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) की गोद ली हुई बेटी ‘राही’ का रोल कर रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन को रातोंरात शो से निकाल दिया गया है। अब वह शो का हिस्सा नहीं हैं।

अलीशा ने 2 महीने पहले ही इस शो में एंट्री की थी। शो में 15 साल का लीप आने के बाद काफी बड़ा जेनरेशन गैप दिखाया गया था। अलीशा ने उनकी शो से छुट्टी होने पर कहा कि ये चौंकाने वाली और निराशाजनक खबर है। मुझे यकीन नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ और मुझे क्यों बदला जा रहा है। ‘अनुपमा’ के सेट पर आज मेरा आखिरी दिन था।

ये एक शानदार मौका था और हर कोई शिवम खजुरिया के साथ मेरी केमिस्ट्री को पसंद कर रहा था लेकिन मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि मुझे अचानक क्यों बदल दिया गया। मेरी मेकर्स के साथ कल एक मीटिंग हुई थी और मुझे इस फैसले के बारे में बताया गया था। मैं पूरी तरह से अनजान हूं लेकिन ऐसा कभी-कभी होता है। मैं अब अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देती रहूंगी। अलीशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी यह बात शेयर की है।

कंगना रनौत ने कहा, शराब तो हर जगह बैन है लेकिन क्या लोगों की जिम्मेदारी...

एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। उन्हें इस बात की परवाह नहीं रहती कि उनकी कही गई बातों पर किसी और की क्या रिएक्शन होगी। अब कंगना ने पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट किया है। बता दें दिलजीत इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं।

हाल ही उनके आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कॉन्सर्ट के दौरान शराब या ड्रग्स से जुड़े गानों पर बैन लगा दिया गया था। इस पर खूब विवाद भी हुआ। कंगना ने दिलजीत का पक्ष लेते हुए कहा कि शराब तो हर जगह बैन है लेकिन क्या लोगों की जिम्मेदारी नहीं है? गानों में से आप हर चीज निकाल देंगे, फिल्मों से आप हर चीज निकाल देंगे।

कितने सारे जो शराब मुक्त राज्य हैं, तो क्या हां शराब नहीं बिकती? जबकि कितनी चीजें अवैध हैं तो क्या वो नहीं होती? कितने हादसों के वीडियो आ रहे हैं। वहां पर कौन फॉलो करता है ये नियम? कहने का मतलब ये है कि क्या ये लोगों की जिम्मेदारी नहीं है? उल्लेखनीय है कि दिलजीत भी उनके कार्यक्रमों में खड़ी की जा रही बाधाओं से आहत हैं और इस पर कई दफा नाराजगी दिखा चुके हैं।