‘अंतिम’ का नया गाना रिलीज, अमिताभ ने शेयर किया ‘रामु’ की फिल्म का ट्रेलर, देखें-‘छोरी’ का टीजर

एक्टर सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम : द फाइनल ट्रूथ का नया गाना 'होने लगा' रिलीज हो गया है। यह एक रोमांटिक गाना है। गाने में आयुष और एक्ट्रेस महिमा मकवाना के बीच लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने को सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है, बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर शबिना खान और उमेश जाधव है, जबकि इसे प्रोड्यूस भरत मधुसुधनन और सचिन बसरुर ने किया है।

इसमें कई रोमांटिक सीन्स फिल्माए गए हैं, जो कि दर्शकों में बांधे रखने के लिए काफी है। बता दें कि फिल्म अंतिम से महिमा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इससे पहले महिमा ने साल 2017 में वेंकटपुरम फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अंतिम 26 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें सलमान पुलिस ऑफिसर और आयुष विलेन का किरदार निभा रहे हैं।


चीन में भी रिलीज होगी रामगोपाल वर्मा की फिल्म लड़की : एंटर द गर्ल ड्रैगन

बॉलीवुड में रामु के नाम से मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की सबसे महत्वाकांक्षी और महंगी फिल्म 'लड़की : एंटर द गर्ल ड्रैगन' दोनों देशों के बीच गलवान गतिरोध के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसे शेयर करते हुए रामगोपाल की तारीफ की है।

अमिताभ ने लिखा, मेरी सारी शुभकामनाएं सरकार.. राम गोपाल वर्मा की पेशकश- लड़की का ट्रेलर, एक इंडो चाइनीज प्रोडक्शन और भारत की पहली यथार्थवादी मार्शल आर्ट फिल्म...10 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।

दूसरी ओर रामगोपाल ने कहा कि जैसे सरकार ‘द गॉडफादर’ को मेरा ट्रिब्यूट था, वैसे ही पूजा भालेकर अभिनीत 'लड़की-एंटर द गर्ल ड्रैगन' इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मार्शल आर्ट फिल्म 'एंटर द ड्रैगन' को मेरा ट्रिब्यूट है, जिसमें प्रतिष्ठित ब्रूस ली ने अभिनय किया है।’ यह फिल्म साबित करती है कि मार्शल आर्ट और सिनेमा ने भारत और चीन को फिर से जोड़ दिया है। आर्टसी मीडिया और चीनी प्रोडक्शन मेजर बिग पीपल द्वारा निर्मित, 'लड़की' एक भारत-चीन सह-उत्पादन है जिसे मुंबई, गोवा और चीन में फिल्माया गया है।


नुसरत भरूचा ने शेयर किया फिल्म छोरी का टीजर

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने कुछ दिनों पहले अपनी आने वाली फिल्म छोरी का मोशन पोस्टर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था। अब उन्होंने टीजर जारी किया है। इसमें शहर से दूर एक सुनसान गांव दिखाया गया है। इस गांव में साक्षी (नुसरत) भटकती हुई नजर आ रही हैं। नुसरत गांव में सभी पैरानॉर्मल चीजों का अनुभव करती हैं। कई तरह के भूत-प्रेतों की झलक भी दिखाई गई है। नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, दुःस्वप्न सच होंगे छोरी आ रही है। यह मत कहो कि, हमने तुम्हें चेतावनी नहीं दी फिल्म का टीज़र रिलीज हो गया है! ये फिल्म 'छोरी' 26 नवंबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया और निर्माता टी-सीरीज, क्रिप्ट टीवी और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट हैं। यह मराठी फिल्म 'लपाछपी' का हिंदी रीमेक है और इसमें नुसरत के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज सहित कई कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। नुसरत जल्द ही फिल्म 'राम सेतु' और 'जनहित में जारी' में नजर आने वाली हैं।