‘एनिमल’ का जलवा कायम, कमाई के मामले में छठे स्थान पर आई, बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी है ‘सैम बहादुर’

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से ही यह दूसरी फिल्मों से लीड कर रही है। फैंस के बीच इसका क्रेज बना हुआ है। ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल काफी अलग अंदाज में दिखे। साथ ही अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब 'एनिमल' की कमाई के 19वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे मंगलवार (19 दिसंबर) को 5 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके बाद इसका भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 522.94 करोड़ रुपए हो गया है। साथ ही इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 843 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। इस साल ओवरसीज यानी विदेशी मार्केट में शाहरुख खान की 'जवान' के बाद 'एनिमल' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है।

इस फिल्म ने ओवरसीज (भारत से बाहर) अब तक 225.45 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन किया है। 'एनिमल' ओवरऑल वहां कमाई के मामले में छठी बॉलीवुड मूवी बन चुकी है। इस फिल्म से आगे ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दंगल’ चल रही है। रणबीर के 16 साल के करिअर की ये सफलतम फिल्म है।

जानें ‘सैम बहादुर’ ने 19वें दिन भारत में कितने कमाए

प्रख्यात गीतकार गुलजार व एक्ट्रेस राखी की बेटी मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर’ भी ‘एनिमल’ के तूफान के आगे मजबूती से टिकी हुई है। 1 दिसंबर को ही रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में विक्की ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है।

फिल्म ने पहले सप्ताह 38.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में 25.8 करोड़ रुपए का कारोबार किया। अब तीसरे हफ्ते में भी फिल्म पैर जमाए हुए है। 'सैम बहादुर' ने तीसरे सोमवार (18वें दिन) 1 करोड़ 6 लाख रुपए का कारोबार किया था। तीसरे मंगलवार यानी कि 19वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला।

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने भारत में 79.70 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में विक्की के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में सफल रही।