10 दिन में ही सनी की ‘गदर 2’ से आगे निकल गई रणबीर की ‘एनिमल’, रविवार को ‘सैम बहादुर’ की कमाई भी जानें

मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘एनिमल’ लोगों को खूब पसंद आ रही है। वे इस पर बेइंतहा प्यार न्यौछावर कर रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना व तृप्ति डिमरी सहित सभी छोटे-मोटे कलाकारों ने अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। रणबीर-बॉबी तो बिल्कुल डिफरेंट अवतार में नजर आए।

बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई देख कह सकते हैं कि फिल्म ने पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है। हमारे देश के साथ विदेशों में भी लोग इसे देखने उमड़ रहे हैं। सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसने 9 दिन में 660 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जो रविवार (10 दिसंबर) को 10 दिन में 727 करोड़ रुपए पहुंच गया। इसने इसी साल 10 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' को भी पछाड़ दिया है।

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 686 करोड़ का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। ‘एनिमल’ का बजट 100 करोड़ रुपए है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 10 दिसंबर को भारत में करीब 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म 400 करोड़ रुपए का जादुई आंकड़ा पार कर गई। फिल्म ने अब तक 432.27 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने 10वें दिन ओपनिंग डे की तुलना में ज्यादा कमाए

अब नजर डालते हैं विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' के कलेक्शन पर। मशहूर फिल्ममेकर मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। विक्की इसमें टाइटल रोल में हैं। यह भी 1 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का कंटेट और एक्टिंग तो सभी को बहुत पसंद आ रही है, लेकिन फैंस का यह रुख तगड़ी कमाई में कन्वर्ट नहीं हो पा रहा।

इसका बड़ा कारण इसी समय थिएटर्स में ‘एनिमल’ का होना भी है। ‘सैम बहादुर’ ने अपनी रिलीज के दूसरे रविवार यानी 10 दिसंबर को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह अभी तक 'सैम बहादुर' की कमाई 56.55 करोड़ ही पहुंची है। फिर भी बड़ी बात ये है कि इसने 10वें दिन पहले दिन की तुलना में ज्यादा कमाई की।

‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन इसकी कमाई 9 करोड़, तीसरे दिन 10.3 करोड़, चौथे दिन 3.5 करोड़, 5वें दिन 3.5 करोड़, छठे दिन 3.25 करोड़, 7वें दिन 3 करोड़, 8वें दिन 3.5 करोड़ और 9वें दिन 6.75 करोड़ रुपए रही। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपए है।