2 News : ‘नायक 2’ के लिए तैयार हैं अनिल कपूर, ऐसे दिए संकेत, ‘पुष्पा’ फेम एक्टर जगदीश 14 दिन की रिमांड में

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार अनिल कपूर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। फैंस को उनका अंदाज बहुत पसंद आता है। वे आज भी एक्टिंग की दुनिया में पूरी शिद्दत के साथ एक्टिव हैं। अनिल ने 66 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस कायम रखी है। वे काफी एनर्जेटिक हैं। अनिल इन इन दिनों 'एनिमल' फिल्म में ‘बलबीर सिंह’ के किरदार से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने रणबीर कपूर के पापा का रोल किया है।

जल्द ही वे ‘फाइटर’ फिल्म में तूफानी अंदाज में दिखेंगे। इस बीच कुछ रिपोर्टस की मानें तो अनिल जल्द ही एक और धांसू रोल की तैयारी में जुट जाएंगे। कहा जा रहा है कि वे ‘नायक’ के सीक्वल ‘नायक 2’ में नजर आएंगे। ‘नायक’ में अनिल ने एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनकर लोगों का दिल जीत लिया था। यह किरदार आज भी लोगों की यादों में जिंदा है। हाल ही में अनिल ने ‘एनिमल’ में अपने को-स्टार बॉबी देओल के साथ एक तस्वीर शेयर की।

इसमें दोनों हीरो शर्टलेस होकर बॉडी दिखा रहे हैं। उन्हें साथ देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “नायक 2 फिल्म बना दो सर। आप दोनों शानदार लग रहे हैं।” इस पर अनिल ने लिखा, “जल्दी बन रही है।’ अनिल की इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि 'नायक 2' बनेगी। उल्लेखनीय है कि साल 2001 में रिलीज हुई ‘नायक’ में अनिल के साथ रानी मुखर्जी, परेश रावल और अमरीश पुरी की खास भूमिकाएं थीं। फिल्म की कहानी मुख्यमंत्री और राजनीति के ईर्द-गिर्द घूमती है।

‘पुष्पा : द राइज’ में काम कर चुके जगदीश प्रताप भंडारी पर लगा यह आरोप

‘पुष्पा: द राइज’ में ‘पुष्पा राज’ के दोस्त ‘केशव’ की भूमिका से हिट हुए एक्टर जगदीश प्रताप भंडारी को एक जूनियर कलाकार को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस जूनियर कलाकार ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बुधवार को जगदीश को हिरासत में ले लिया और कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की रिमांड में रखने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जगदीश ने हैदराबाद की अपनी जूनियर आर्टिस्ट की तस्वीरें तब लीं, जब वह उनकी जानकारी या सहमति के बिना आपत्तिजनक स्थिति में थीं। उन्होंने ये तस्वीरें किसी अन्य व्यक्ति को दिखाकर और इसे सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी देकर भी आर्टिस्ट को परेशान किया था। आर्टिस्ट ने 29 नवंबर को मौत को गले लगा लिया।

अपार्टमेंट में आत्महत्या की खबर मिलते ही पंजागुट्टा पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने भी अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जगदीश आर्टिस्ट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। जगदीश और उनके परिवार ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।