2 News : अनन्या ने आदित्य को बताया सबसे अच्छा दोस्त, अलीजेह ने बताया सलमान की भांजी होने का असर

एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आदित्य रॉय कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। डेटिंग की खबरों को सबसे पहले तब हवा मिली थी, जब लिस्बन (पुर्तगाल) वेकेशन से उनकी फोटो सामने आई थीं। वे एक-दूजे की बाहों में खोए हुए और नेचर ब्यूटी को निहारते हुए दिखे थे। इसके अलावा दोनों को पार्टी और डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जाता है। नेटिजंस का मानना है कि हाल ही में अनन्या के जन्मदिन पर आदित्य भी उनके साथ मालदीव गए थे।

इस बीच अनन्या ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में आदित्य के साथ रिलेशनशिप पर बात की। अनन्या शो में अपनी फास्ट फ्रेंड सारा अली खान के साथ पहुंची थीं। करण ने एपिसोड की शुरुआत ही अनन्या के डेटिंग रूमर्स से की। करण ने अनन्या से पूछा,“तो क्या आप आदित्य रॉय कपूर के साथ फ्रेंड जोन में हैं या कुछ और है?” तो इस पर अनन्या ने कहा, “हम दोस्त हैं।” तब करण ने चुटकी लेते हुए अपनी फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का डायलॉग बोला,“प्यार दोस्ती है।”

अनन्या ने फिर कहा, “सबसे अच्छे दोस्त, हम वास्तव में अच्छे दोस्त हैं।” अनन्या ने कहा कि जब आप सुर्खियों में होते हैं, तो प्राईवेसी एक मुद्दा है, क्योंकि आपकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। कभी-कभी, किसी रिश्ते में, आपको अपने साथी के बारे में कुछ बातें जानने और यह समझने की जरूरत होती है कि आपका रिश्ता किस तरह का है और किसी अभिनेता के साथ डेटिंग करने से इसका पता नहीं चल पाता है। शो के दौरान सारा ने भी आदित्य को लेकर अनन्या से मजाक किया।

सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री फिल्म ‘फर्रे’ से बॉलीवुड में कर रहीं डेब्यू

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरों में हैं। सलमान की बहन अलवीरा खान और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह फिल्म ‘फर्रे’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखेगी। अलीजेह ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्मी परिवार में पैदा होने के बावजूद वह लाइमलाइट से दूर रही हैं।

साथ ही उनके पास कोई ऐसी पीआर मशीनरी भी नहीं है, जो रेस्टोरेंट या जिम जाते वक्त उनकी तस्वीरें ले सकें। अलीजेह का मानना है कि वह उस तरह से ग्लैमरस नहीं हैं, जैसे कि किसी स्टारकिड से उम्मीद होती है। अलीजेह का कहना है कि लोगों को लगता है मैं बहुत बड़े स्तर पर डेब्यू कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं खुद को फिल्म का छोटा सा हिस्सा समझती हूं, जहां बहुत सारे अच्छे एक्टर्स हैं। यहां सीखने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।

अलीजेह से जब पूछा कि क्या वह सलमान की भांजी और एक स्टारकिड होने का दबाव महसूस करती हैं? तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल! इसका काफी प्रेशर रहता है। यह बहुत तनाव वाली स्थिति होती है। हालांकि, अब जब हमने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है, तब प्रेशर महसूस नहीं हो रहा है। पैपराजी से रूबरू होते वक्त मैं ज्यादा दबाव में रहती हूं।