एक्ट्रेस अनन्या पांडे हमेशा सुर्खियों में रहती है चाहे इसकी वजह उनका काम हो या फिर निजी जिंदगी। फिलहाल अनन्या को लेकर जो खबर सामने आई है वो ये है कि उनकी आगामी फिल्म ‘CTRL’ की रिलीज डेट घोषित हो गई है। मेकर्स ने आज सोमवार (5 अगस्त) को रिलीज डेट के बारे जानकारी साझा की। फिल्म 4 अक्टूबर को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को तैयार है। अनन्या इस थ्रिलर मूवी में कंटेंट क्रिएटर की भूमिका में दिखेंगी। इसके डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी हैं।
अनन्या ने कहा कि CTRL एक आकर्षक प्रभावशाली फिल्म है, जो यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या वास्तव में आपका जीवन आपके अपने नियंत्रण में होता है। मेरा मानना है कि यह फिल्म सभी के लिए है, क्योंकि टेक्नॉलॉजी का तेजी से इजाफा हो रहा है और इस पर हमारी निर्भरता भी बढ़ती जा रही है। डायरेक्टर का मानना है कि हम अपने डिवाइस पर जितना समय बिताते हैं, उस हिसाब से स्क्रीन टाइम अब स्क्रीन लाइफ हो गया है।
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने कहा कि मोटवानी की मदद से फिल्म एक अनोखे प्रारूप में कहानी को सामने लाती है, जो हर फ्रेम में दिखाई देगी। फिल्म में अनन्या के साथ विहान समत मुख्य किरदार में हैं। उल्लेखनीय है कि नेटफ्लिक्स के साथ अनन्या का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले उनकी फिल्म 'खो गए हम कहां' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। फिल्म वर्तमान समय में तकनीक पर निर्भरता और डिजिटल क्रांति पर सवाल उठाती है।
27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘देवरा : पार्ट 1’दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के लिए यह साल बहुत बिजी है। उनकी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ कुछ समय पहले रिलीज हो चुकी है। तीन दिन पहले जान्हवी की थ्रिलर मूवी ‘उलझ’ सिनेमाघरों में उतरी थी। अब उनकी अगली फिल्म ‘देवरा : पार्ट 1’ भी लाइमलाइट में है। इसमें जान्हवी के साथ साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान भी हैं।
आज सोमवार (5 अगस्त) को फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर दिया। इससे पहले मेकर्स ने गाने का एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें जान्हवी और जूनियर एनटीआर रोमांटिक अवतार में दिखे थे। गाने का टाइटल 'धीरे-धीरे' है। इसमें जान्हवी व एनटीआर खूबसूरत मंजर के सामने डांस कर रहे हैं। वे एक-दूजे की आंखों में खोए हुए हैं। वीडियो में कुछ सीन हैं बाकी स्टिल तस्वीरें ही लगाई गई हैं।
गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। आवाज शिल्पा राव की और बोल कौसर मुनीर के हैं। 'बैंग बैंग' और 'तौबा तौबा' के मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इसे कोरियोग्राफ किया है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी। कोराताला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण भी हैं।