2 News : इनकी पोस्ट पर अनन्या-रायसा ने किया कमेंट तो खुश हुए फैंस, इस सवाल से चिढ़ीं पलक, वीडियो वायरल

एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। अनन्या मौजूदा दौर में फिल्ममेकर्स की चहेती अभिनेत्रियों में से एक हैं। अनन्या के फैंस भी उन पर भरपूर प्यार लुटाते हैं। अनन्या को लेकर लगातार खबरे आती रहती हैं, फिर वो चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर उनकी फिल्मों के बारे में। फिलहाल अनन्या की लव लाइफ को लेकर खबर चल रही है। दरअसल पिछले कुछ समय से अनन्या का नाम पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। इस जोड़ी को लेकर चर्चा पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के वक्त से शुरू हुई थी।

शादी के बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। अब अब एक बार फिर से दोनों का नाम लाइमलाइट में है। वॉकर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि पोस्ट में कुछ खास तो नहीं है, लेकिन कमेंट सेक्शन की वजह से लोगों का ध्यान उस तरफ जा रहा है। वॉकर ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी शेयर की है, जिसमें कुछ फोटो में वो खुद भी शामिल हैं। इस पोस्ट पर वॉकर की फ्रेंड अनन्या ने कमेंट करते हुए मिस्टर वर्ल्ड वाइड लिखा है।

अनन्या ही नहीं बल्कि इनकी बहन रायसा पांडे ने भी वॉकर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि वो बहुत कूल हैं। दोनों बहनों के कमेंट सामने आने के बाद से ही फैंस धड़ाधड़ कमेंट कर अनन्या व वॉकर के बीच मजबूत संबंधों की उम्मीद लगाकर खुशी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मेरे नए जीजू।” दूसरे ने लिखा, “अब लोग उन्हें खुश रहने दें।” उल्लेखनीय है कि वॉकर अमेरिका में कुछ समय पहले तक बतौर मॉडल काम करते थे। फिलहाल वॉकर गुजरात के वनतारा में काम करते हैं। वॉकर के इंस्टाग्राम पेज पर वाइल्ड लाइफ के लिए उनका प्यार साफ नजर आता है। बता दें अनन्या ने इससे पहले लंबे समय तक एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट किया था। हालांकि पिछले साल उनका ब्रेकअप हो गया।

एयरपोर्ट पर पलक तिवारी से पैपराजी ने पूछा, आपको पलक कहें या…

एक्ट्रेस पलक तिवारी भी अपनी मां श्वेता तिवारी की जैसे अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। वह अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही पलक को जब मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने अनन्या पांडे कहकर पुकारना शुरू किया तो वह इरिटेट हो गईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पलक को बार-बार अनन्या का जिक्र होने पर परेशान होते देखा जा सकता है।

पैपराजी विरल भयानी ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें फोटोग्राफर पहले तो एक्ट्रेस से रुकने के लिए कहता है और फिर कई बार उनसे एक ही सवाल पूछता है कि आपको पलक कहें या अनन्या कहें? शुरू में तो पलक ने इस सवाल को नजरअंदाज किया लेकिन फिर बार-बार यही सवाल पूछे जाने पर वह नाराज होकर बोलीं, “हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप लोग?”

इस पर एक फोटोग्राफर ने मामला संभालते हुए पलक की अपकमिंग फिल्म 'द भूतनी' से जुड़ा सवाल पूछ डाला। यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसमें पलक के साथ संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान और बी-यूनिक भी हैं। पलक की पहली फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' थी। इसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाएं थीं।