अमिताभ बच्चन की तमिल डेब्यू फिल्म वैचारिक मतभेदों के चलते हुई डिब्बाबंद!

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों अमिताभ बच्चन की एक फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब डिब्बाबंद हो गई है। यह फिल्म अब कभी नहीं बनेगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म के अभिनेता सूर्या इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तरह यह फिल्म फिर से पटरी आ जाए। हालांकि इसकी सम्भावनाएँ बहुत कम नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने दो माह पूर्व ही तमिल फिल्मों में ‘उयर्थना मनिथन’ के जरिये डेब्यू करने की घोषणा की थी। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिन्दी के साथ मलयालम भाषा में बनाया जा रहा था। हिन्दी में इसे ‘मैं यार हूँ तेरा’ नाम के साथ प्रदर्शित किया जाना था।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्म उयर्नथा मनिथन के साथ तमिल में अपनी शुरुआत करने वाले थे। अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी थी, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। हालाँकि, नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, बिग बी का यह आगामी प्रोजेक्ट शायद अब पूरी तरह से डिब्बाबंद होने वाला है। इसके पीछे कारण यह है कि अमिताभ बच्चन और निर्माता सुरेश कन्नन के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं क्योंकि दोनों के बीच मतभेद हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, दोनों के बीच मतभेद उभरने के कारण दो सप्ताह पहले शूटिंग को बंद कर दिया गया जिसके बाद फिर से शूटिंग शुरू नहीं हो पायी है। कहा जा रहा है कि अब यह शुरू होना बहुत मुश्किलों भरा है क्योंकि अमिताभ बच्चन अब अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में पूरी तरह से व्यस्त हो गए हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने निर्माताओं को पहले से ही मात्र 3 सप्ताह का समय दिया था।

हालांकि, पीकू अभिनेता के सह-कलाकार एसजे सूर्या ने एक बयान में कहा है कि वह दोनों के बीच फिर से समझौता करवाने का प्रयास कर रहे हैं। एस जे सूर्या ने बिग बी और प्रोडक्शन कंपनी के बीच झगड़े के बारे में खुलासा किया और आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि वह अपनी फिल्म ‘मॉन्स्टर’ की रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन और निर्माता के बीच हुए मतभेदों को सुलझाने के लिए मुम्बई जाएंगे। बात करें अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की तो वो इस वक्त कई फिल्मों पर काम शुरू कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने ‘चेहरे’ नामक फिल्म की शूटिंग शुरू की है जिसमेंं उनके साथ पहली बार इमरान हाशमी नजर आएंगे। वहीं आखिरी बार वे सुजॉय घोष की ‘बदला’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू ने अभिनय किया था। यह ‘द इनविजिबल गेस्ट’ फिल्म का आधिकारिक थ््रऽश्ह्वभ् रूपांतरण थी।