2 News : सिनेमाई दुनिया में 55 साल पूरे करने पर इस अंदाज में दिखे अमिताभ, अयोध्या पहुंच हेमा ने कही यह बात

सदी के महानायक माने जाने वाले 81 वर्षीय अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 55 साल हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है। अमिताभ ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसे AI टेक्नोलोजी से बनाया गया है। AI से बनी इस तस्वीर में ‘बिग बी’ का सिर कैमरों और फिल्म निर्माण मशीनों से भरा हुआ है।

अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, टी 4924 - सिनेमा की अद्भुत दुनिया में 55 साल और एआई, मुझे इसकी व्याख्या देता है। ईएफ बी द्वारा एक प्रस्तुति स्व-निर्मित।” अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे समय-समय पर फोटो और वीडियो के माध्यम से खुद से जुड़ी गतिविधियों की अपडेट देते हैं। फैंस को भी उनकी हर पोस्ट का इंतजार रहता है।

वैसे तो अमिताभ ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है, लेकिन जब से वे टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो को होस्ट करने लगे हैं तब से ही उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'कल्कि एडी 2898' है। इसमें वह दो साउथ इंडियन स्टार कमल हासन और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस पौराणिक फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं और यह इसी साल रिलीज होगी।

राग सेवा में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अयोध्या गई हैं हेमा मालिनी

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में तमाम नेता और अभिनेता शामिल हुए थे। इस बीच एक्ट्रेस व भाजपा सांसद हेमा मालिनी दोबारा अयोध्या पहुंची हैं, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन करते हुए खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर हेमा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें हेमा रामलला के दर्शन करती दिख रही हैं। रामलला के दर्शन के बाद हेमा ने मीडिया से बात कर बताया कि रामलला के दर्शन कर उन्हें कैसा महसूस हुआ।

हेमा ने कहा कि हमने बहुत अच्छे से दर्शन किए। यहां सारी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। मंदिर की वजह से इतने लोगों को रोजगार मिल रहा है। क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी बदल गई है। हेमा मालिनी ने मथुरा के सवाल पर कहा कि हमारे कृष्ण लला भी किसी से कम नहीं हैं। हेमा अयोध्या में रामलला की सेवा में चल रही राग सेवा में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आई हैं।

सिने अभिनेत्री के साथ ही वह भरतनाट्यम की भी सिद्धहस्त नृत्यांगना हैं। उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी को अमिताभ बच्चन भी दोबारा अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। अमिताभ ने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश करने के बाद रामलला की पूजा-अर्चना की थी।