2 News : अमिताभ ने शेयर किए जया और शादी से जुड़े किस्से, ‘एंग्री यंग मैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे दिग्गज

इन दिनों बड़े पर्दे के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अमिताभ के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन पिछले सप्ताह ही शुरू हुआ था। हर बार की तरह इस बार भी इसमें सवालों की बौछार के साथ दिलचस्प किस्से शेयर किए जा रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट के सामने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि कैसे उनके और जया बच्चन के बीच रोमांस शुरू हुआ, किसने पहले प्रपोज किया और शादी से पहले वे जया को क्या बुलाते थे।

कंटेस्टेंट काजोल ने पूछा कि आप शादी से पहले जया जी को क्या बुलाते थे और शादी के बाद क्या कहकर बुलाते हैं। इस पर अमिताभ बोलते हैं जो उनका नाम था वही बुलाते थे। फिर कंटेस्टेंट ने पूछा कि आप शादी से पहले से जया जी बोलते थे तो बिग बी बोले कि बाद में उन्होंने जी लगाना शुरू किया क्योंकि वे पत्नी की रस्पेक्ट करते हैं। इसके बाद बिग बी से पूछा गया कि पहले किसने प्रपोज किया तो उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही मिलते-जुलते थे। हमारा एक झुंड था सब मिलते थे, घूमते थे। एक हमारी फिल्म थी जो हम दोनों ने साथ में की। उसका नाम था ‘जंजीर’।

हमारी टोली अक्सर ऐसा कहती थी कि अगर ‘जंजीर’ हिट हो गई तो कुछ स्पेशल करेंगे। फिल्म हिट हुई तो सभी ने लंदन जाने का प्लान बनाया, इसकी सक्सेस पार्टी के लिए। इसके बाद जब इस बारे में घर में बताया तो मेरे पिता ने शर्त रखी कि जया मेरे साथ तब ही जाएंगी, जब हम शादी कर लेंगे। इसके बाद हमने आनन-फानन में परिवार वालों के बीच शादी कर ली। उल्लेखनीय है कि उन्होंने साल 1973 में शादी की थी। उनके एक बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता हैं।

सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मैन' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज

अमेजन प्राइम वीडियो पर दो दिग्गज लेखकों सलीम खान और जावेद अख्तर की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मैन' आज मंगलवार (20 अगस्त) को रिलीज हुई। इससे पहले सोमवार रात डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें कई स्टार्स नजर आए। स्क्रीनिंग में जावेद और उनकी पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी भी दिखे। बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी अपनी पत्नी किरण जुनेजा के साथ पहुंचे।

सलीम-जावेद की लिखी कहानी पर 'शोले' जैसी कालजयी फिल्म बनाने वाले सिप्पी ने स्क्रीनिंग के दौरान इस जोड़ी से जुड़ी यादों को दोबारा जिया। बोनी कपूर और अनुभव सिन्हा जैसे मशहूर निर्माता और निर्देशक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बोनी ने सलीम-जावेद की लिखी आखिरी कहानी पर सुपरहिट मूवी 'मिस्टर इंडिया' बनाई थी। इस मौके पर कुणाल खेमू, रितेश सिधवानी, अगस्त्य नंदा, शोभिता धुलिपाला ने भी शिरकत की।

शोभिता ने इसी महीने सामंथा रुथ प्रभु के पूर्व पति एक्टर नागा चैतन्या के साथ सगाई की थी। उल्लेखनीय है कि सलीम-जावेद ने साथ में 24 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 22 ब्लॉकबस्टर रहीं। उनके खाते में 'शोले', 'डॉन', ‘सीता और गीता’ और 'जंजीर' जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही इस डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर सलीम और जावेद दोनों के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। इसे लेकर फैंस में काफी क्रेज है।