ट्वीट के जरिये अमिताभ बच्चन ने दी जानकारी, जल्द शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति-11

दो दिन पूर्व ही अपने अभिनय के करियर के 50 वर्ष पूरे करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 14 फरवरी को अपने ट्वीट के जरिए दर्शकों को यह जानकारी दी है कि वे बहुत जल्द उनका पसन्दीदा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)’ का सीजन-11 लेकर आने वाले हैं। ज्ञातव्य है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 15 फरवरी को बॉलीवुड में अपने 50 वर्ष पूरे किए हैं। पिछले 50 वर्षों में से उन्होंने 45 वर्ष का समय बॉलीवुड को दिया है। 80 के दशक में उन्होंने 5 साल का बॉलीवुड से विश्राम लिया था, लेकिन फिर उन्होंने ‘शहंशाह’ के जरिये विराट वापसी की थी, जो आज तक बदस्तूर जारी है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 14 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘‘आदर आदाब अभिनंदन आभार! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूँ, इस वर्ष 2019 का नया अभियान. . . .कौन बनेगा करोड़पति. . .. केबीसी!! बहुत जल्द आपके घरों में!!’’ अमिताभ बच्चन की इस घोषणा के साथ ही दर्शकों में एक बार फिर से इस शो को चर्चा शुरू हो गई है। आपसी संवादों में अब यह पूछा जा रहा है कि इस बार इस शो की टैग लाइन क्या होगी। हर बार इस शो को एक नई टैग लाइन के साथ प्रस्तुत किया जाता है। गत वर्ष प्रदर्शित हुए इस शो के 10वें सीजन को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला था। इस शो को देखने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा युवा वर्ग होता है, जिसके लिए यह सामान्य ज्ञान की कई ऐसी जानकारियाँ देता है जो उन्हें बमुश्किल पता होती हैं।

हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह शो कब से शुरू होने जा रहा है। और ना ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 में 31 मिलियन रजिस्ट्रेशन सिर्फ दो सप्ताह में हुए थे, जिससे एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ था। अब देखने वाली बात यह है कि क्या इस बार इसका यह रिकॉर्ड टूटेगा या फिर इस बार पिछले सीजन से कम लोगों का इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन होगा।

गौरतलब है कि यह सीजन वर्ष 2000 से प्रसारित हो रहा है। इस शो के अब तक 10 सीजन आ चुके हैं जिनमें से एक सीजन को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जिस सीजन को शाहरुख ने होस्ट किया था, वह इसका सबसे कम लोकप्रिय सीजन रहा, जिसके चलते इस कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए फिर से अमिताभ बच्चन को बुलाया गया। वे अब तक इसके सीजन होस्ट कर चुके हैं। 3रे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।