
गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस और पॉलिटिकल लीडर जया बच्चन आज बुधवार (9 अप्रैल) को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जया के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए पत्नी जया के लिए बधाई देने वालों को थैंक्यू कहा है। अमिताभ ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “आभार और अनेक धन्यवाद उन सब को जिन्होंने जया को जन्म दिवस की बधाई दी है। सबको व्यक्तिगत रूप से उत्तर देना संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए यहां लिख रहा हूं। स्नेह आभार धन्यवाद।”
अमिताभ ने अपने व्लॉग में जया को बधाई देते हुए लिखा कि यह एक खास व्यक्ति के जन्मदिन की सुबह है, इसके लिए उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है। आज बेटर हॉफ अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके दिन को खास बनाने के लिए आधी रात पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था। एक्ट्रेस काजोल और जया की नातिन नव्या नवेली नंदा ने जया को खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है। काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा स्टोरी पर जया के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं उस महिला के लिए हैप्पी बर्थडे कहना चाहती हूं, जो एकदम नो-नॉनसेंस महिला है। आपका भविष्य सुखद रहे।”
उल्लेखनीय है कि काजोल और जया की आपस में काफी अच्छी बनती है। उन्हें कई दफा पार्टी-समारोह या इवेंट में साथ स्पॉट किया जाता है। उनकी बोंडिंग बहुत मजबूत नजर आती है। बता दें काजोल की मां तनूजा भी बेहतरीन एक्ट्रेस थीं और वह जया की समकालीन हैं। श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी नानी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। गौरतलब है कि जया ने 70 के दशक में अपना करिअर शुरू किया था। जया ने 3 मई 1973 को अमिताभ के साथ शादी कर ली थी। उनके एक बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता हैं।
आलिया की सीरीज होगी यंग एडल्ट ड्रामा, कहानी एक शहरी भारतीय कॉलेज कैंपस में सेट रहेगीआलिया भट्ट इन दिनों जहां एक तरफ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओरवह अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। आलिया एक नई वेब सीरीज लेकर आ रही हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो के साथ उनकी दूसरी साझेदारी होगी। इससे पहले उन्होंने पिछले साल डॉक्यू-थ्रिलर ‘पॉचर’ में स्ट्रीमर के साथ काम किया था।
सूत्रों के मुताबिक यह आने वाली सीरीज एक यंग एडल्ट ड्रामा होगी, जिसकी कहानी एक शहरी भारतीय कॉलेज कैंपस में सेट की गई है। इसे एक हाई-कॉन्सेप्ट प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिसमें युवावस्था के संघर्षों, प्यार, दोस्ती और आत्म-खोज के सफर को गहराई से दिखाया जाएगा। शो दो युवा जोड़ों की नजर से कहानी को आगे बढ़ाता है और इसमें लाइफ का एक टुकड़ा स्टाइल देखने को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के जरिए चार नए चेहरे लॉन्च किए जाएंगे।
आलिया चाहती हैं कि शो पूरी तरह प्रामाणिक लगे, इसलिए उन्होंने कास्टिंग टीम को साफ कहा है कि ऐसे युवा कलाकार लिए जाएं जो असल जिंदगी में भी 20-25 साल के हों और जिनसे युवा दर्शक खुद को जोड़ पाएं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता है तो शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम चल रहा है। इसकी डायरेक्टर आलिया की मां एक्ट्रेस सोनी राजदान हैं। बता दें आलिया की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘जिगरा’ थी।