फैंस से सदी के महानायक की पदवी हासिल कर चुके अमिताभ बच्चन को सिने जगत में 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं। वे 81 साल की उम्र में भी बराबर एक्टिव हैं और लगातार अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। पिछले महीने 27 जून को रिलीज हुई सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में उनके अभिनय की प्रशंसा हो रही है। अमिताभ ने अश्वत्थामा का किरदार निभाकर हर किसी को दंग कर दिया। फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में जमी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
अब अमिताभ भगवान बनकर दर्शकों को हंसाएंगे। आज मंगलवार (30 जुलाई) को उनकी आगामी गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषो माते’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। उनके किरदार का नाम ‘कृष्णकांत महेशलाल ब्रह्मानंद विश्वस्वामी’ है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुरुषोत्तम नाम का एक शख्स मर जाता है और भगवान (अमिताभ) के पास जाकर वह फिर से अपने परिवार का कुलदीपक बनने की इच्छा जताता है। फिर अमिताभ उसे बताते हैं कि शिनाध के 16 दिन लोग खाना रखकर पूर्वजों को याद करते हैं।
इन 16 दिन में वह पुरुषोत्तम को नीचे भेज देते हैं और उसे कुछ शक्तियां भी मिल जाती हैं। भगवान से मिली इन शक्तियों से पुरुषोत्तम खुश हो जाता है और वह कहता है कि बृजेश और राधिका की शादी तुड़वा देगा। इसके बाद वह नीचे आता है और राधिका-बृजेश की शादी तुड़वाने में लग जाता है। फिल्म का मजेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में यश सोनी, मित्र गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला के भी अहम रोल हैं।
अमिताभ ने फोटो शेयर करने के बाद बताई थी गलत फिल्मअमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी पुरानी फिल्मों के किस्से और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें वे दौड़ते नजर आ रहे थे। इस क्लिप को अमिताभ ने दो बार शेयर किया। पहले वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “काम के लिए अभी भी भाग रहा हूं।” तो दूसरी बार में लिखा, “काम के लिए अग्निपथ से लेकर अब तक भाग रहा हूं...'
हालांकि इस पोस्ट के बाद अमिताभ ने फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में पोस्ट शेयर करके माफी मांगी है। बिग बी ने लिखा, 'माफी...जो भागने वाला वीडियो शेयर किया था और कहा था ‘अग्निपथ’ का है वह गलत था क्योंकि वह सीन फिल्म ‘अकेला’ का है। शुभचिंतकों का शुक्रिया।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अमिताभ की फिल्म 'अकेला' साल 1991 में आई थी। इसमें अमिताभ के साथ जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और मीनाक्षी शेषाद्रि थे। इसके डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। KBC 16 की घोषणा इस साल अप्रैल में की गई थी।