2 News : अमिताभ को इसलिए मिली फाइनल नहीं देखने की नसीहत, सितारों ने ऐसे दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को खेलों से खासा लगाव है। वे कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को होस्ट करते हुए कई दफा इस बात का खुलासा कर चुके हैं। इन दिनों भारत में वनडे विश्व कप चल रहा है और हर हिंदुस्तानी की जैसे बिग बी पर भी इसका खुमार छाया हुआ है। बुधवार (15 नवंबर) को अमिताभ के साथ कुछ ऐसा हुआ जो मजेदार होने के साथ हैरानीभरा भी है।

दरअसल जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत हुई तो अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, “जब मैं मैच नहीं देखता हूं तो हमारी जीत होती है।” इसके बाद से अमिताभ को सोशल मीडिया पर नसीहत मिल रही है। अमिताभ की पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद नेटिजंस ने उन्हें रविवार को होने वाला फाइनल नहीं देखने की चेतावनी दी। एक यूजर ने लिखा, “फाइनल मैच मत देखिएगा सर।” दूसरे ने लिखा, “घर के अंदर रहो, बच्चन साहब।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “आइए विश्व कप फाइनल के दिन उन्हें किसी सुदूर द्वीप में बंद करने की कुछ व्यवस्था करें।”

उल्लेखनीय है कि अगस्त में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हुई थी, जिसके केंद्र में क्रिकेट ही था। इसमें अमिताभ ने भी काम किया था। तब इस फिल्म को कई क्रिकेटर्स ने भी प्रमोट किया था। हालांकि यह फिल्म ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के आगे बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी।

शाहरुख खान सहित इन स्टार्स ने सेमीफाइनल में जीत पर यूं जताई खुशी

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रन से करारी शिकस्त दी। भारत की शानदार जीत पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी जमकर खुशी जाहिर की है। सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट में टीम इंडिया की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “वाह लड़कों, टीम भावना और खेल का क्या शानदार प्रदर्शन दिखाया है। शुभकामनाएं भारत, फाइनल जीतने तक का इंतजार है।”

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- “और इस तरह से हासिल की जाती है शानदार जीत, शान से एंट्री होती है क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में, मेरे प्यारे भारत, जय हो।” सनी देओल ने विराट की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “राजा की जीत! वानखेड़े इतिहास का गवाह है क्योंकि किंग कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया। @विराट कोहली द्वारा अभूतपूर्व उपलब्धि।” बॉबी देओल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “और उन्होंने इसे फिर से किया! #इतिहास बनाना।”

सोहा अली खान ने स्टेडियम से एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “लीजेंड! सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड!!” भूमि पेडनेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की तस्वीर के साथ लिखा, “लीजेंड।” इनके साथ आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, करीना कपूर, अजय देवगन जैसे और भी कई स्टार्स ने टीम इंडिया को बधाई दी है। बता दें कि सेमीफाइनल देखने के लिए कई सितारे स्टेडियम पहुंचे थे। इनमें प्रमुख रूप से सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, कुणाल खेमू, रजनीकांत, कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर, विक्की कौशल के नाम शामिल हैं।